नरवाई जलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध की गई एफआईआर - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 1 May 2025

नरवाई जलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध की गई एफआईआर


मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 
 

नरवाई जलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध की गई एफआईआर


नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिले में अब तक 13 व्यक्तियों के विरुद्ध नरवाई जलाने  पर एफआईआर की कार्रवाई की गई है। साथ ही 23 अप्रैल से 27 अप्रैल तक तहसील बनखेड़ी, होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया एवं सिवनी मालवा के विभिन्न ग्रामों में नरवाई जलाने के 10 प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि नर्मदापुरम जिले में नरवाई जलाना प्रतिबंधित किया गया है एवं किसानों को समय-समय पर किसान कार्यशाला एवं किसान खेत पाठशाला आयोजित कर नरवाई ना जलाने के लिए प्रेरित एवं जागरूक भी किया जाता रहा है, इसके बावजूद कुछ लोगों द्वारा नरवाई जलाने की घटना की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 अप्रैल 2025 से 27 अप्रैल 2025 तक नरवाई जलाने के 10  प्रकरण सामने आए है। बनखेड़ी के ग्राम देवरी में नरवाई जलाने का एक प्रकरण सामने आया है। इसी क्रम में होशंगाबाद के होरिया पिपर में एक, इटारसी के छिपी खापा में एक, छितापुरा में दो, काला आखर में दो, टांगना में एक प्रकरण सामने आया है। पिपरिया के खैरी कला में एक,  सिवनी मालवा के बलाक में एक प्रकरण सामने आया है। नरवाई जलाने के 10 प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

जिला प्रशासन ने नरवाई जलाने की घटना को गंभीरता से लेते हुए दोषी व्यक्ति संतोष यादव,  गोपाल साहू पिता जयराम , मनोज चौरे पिता देवकीनंदन चौरे, राधे श्याम पिता डालू,  गंभीर पिता राधे श्याम, शिव नारायण पिता राधे श्याम, मिश्रीलाल पिता जमुना, चतर सिंह पिता नानक राम, अन्ना पिता ज्ञान सिंह,जंडेल कौरव पिता हरिराम कौरव, काशीराम कौरव पिता भगवान दास कौरव, आशीष कौरव पिता जंडेल कौरव एवं अजय रघुवंशी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है।

No comments:

Post a Comment

हिंदुत्व देश का पुरुषार्थ - नीरज दोनेरिया

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ हिंदुत्व देश का पुरुषार्थ - नीरज दोनेरिया इटारसी। बजरंग दल का सात दिवसीय प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग धोखेड़ा स्थित ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here