सेठानी घाट पर मगरमच्छ देखा गया, नागरिक नर्मदा जल से दूर सुरक्षित रह कर मगरमच्छ से सावधानी रखें - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 15 July 2024

सेठानी घाट पर मगरमच्छ देखा गया, नागरिक नर्मदा जल से दूर सुरक्षित रह कर मगरमच्छ से सावधानी रखें


 

सेठानी घाट पर मगरमच्छ देखा गया, नागरिक नर्मदा जल से दूर सुरक्षित रह कर मगरमच्छ से सावधानी रखें


नर्मदा पुरम। सेठानी घाट पर आज मगरमच्छ देखा गया है सभी नागरिक मगरमच्छ से संबंधित निम्न सावधानी रखें । डिप्टी कलेक्टर डॉ बबीता राठौर ने बताया लोगों की सुरक्षा के लिए कलेक्टर के निर्देश पर डीएफ को मयंक गुर्जर ने एडवाइजरी जारी की है। सेठानी घाट पर दिखा मगरमच्छ ऐसे में नर्मदा में अभी स्नान करना सुरक्षित नहीं है। जनहित में नागरिकों से अपील है कि सेठानी घाट पर नर्मदा जल से दूर रहे।


1. मगरमच्छ एक बार में अपनी साँस 15-30 मिनट तक रोक के रख सकता है । वे अपना शिकार पानी में छुपकर घात लगाकर करते हैं । बारिश के समय मटमैले पानी में छुपना उनके लिए और आसान हो जाता है । ऐसे में यदि आपको पानी सतह पर काफ़ी समय से मगरमच्छ नहीं दिख रहा है , तो भी उधर मगरमच्छ घात लगाकर छिपा हुआ हो सकता है । 

2. एक बार में मगरमच्छ पानी के अंदर से हवा में 6 फुट तक की छलांग लगा सकते हैं । घाट पर स्नान करना सुरक्षित नहीं है 

3. नदी किनारे पानी की तरफ़ पीठ करके खड़े नहीं हों । घाट पर पूजा करना सुरक्षित नहीं है । कुछ दिन घाट पर नहीं जायें । 

4. मगर के मुँह की पकड़ जानवरों में सबसे शक्तिशाली है । एक बार उसकी पकड़ में आने के बाद किसी भी व्यक्ति को बचाने की संभावना न के बराबर है । 

5. आम जानकारी के विपरीत मगरमच्छ ज़मीन पर 18 किमी प्रति घंटा तक की गति से दौड़ सकते हैं । यदि कहीं नदी के बाहर मग़र दिखता है तो भी उसके क़रीब नहीं जायें । तत्काल सूचना वन विभाग को दें । 

बारिश के समय मगरमच्छ जिस इलाक़े में रहते हैं, पानी के अत्यधिक बहाव के कारण वो अक्सर वहाँ से आबादी क्षेत्र के क़रीब नदी या नाले में आ जाते हैं । कुछ समय में पानी कम होने पर वो पुनः अपने रहवास में चले जाते हैं । 

सभी नागरिकों से अनुरोध है कि जब तक मगरमच्छ दिखना बंद नहीं होता है, तब तक घाट/नदी किनारे पर नहीं जायें । डीएफओ मयंक गुर्जर ने उक्त बात की एडवाइजरी जारी कर लोगों से सेठानी घाट पर नर्मदा जल से दूर रह कर सुरक्षित रहने की अपील की है।

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


No comments:

Post a Comment

मां नर्मदा की सफाई करें , जिससे वे पवित्र रहें और कलकल बहती रहें- समाजसेवी मंजू श्रीवास्तव नर्मदा पुरम को सफाई में नंबर बनाना है अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति ने की चित्रगुप्त घाट पर सफाई

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    मां नर्मदा की सफाई करें , जिससे वे पवित्र रहें और कलकल बहती रहें- समाजसेवी मंजू श्रीवास्तव  नर्मदा पुरम को सफाई मे...

Post Top Ad

Responsive Ads Here