नपाध्यक्ष ने किया फूलवती जायसवाल स्कूल का निरीक्षण स्कूल परिसर में पानी भरा देख कर तत्काल बुलाई जेसीबी मशीन और निकलवाया गंदा पानी - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 20 June 2025

नपाध्यक्ष ने किया फूलवती जायसवाल स्कूल का निरीक्षण स्कूल परिसर में पानी भरा देख कर तत्काल बुलाई जेसीबी मशीन और निकलवाया गंदा पानी


मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


 नपाध्यक्ष ने किया फूलवती जायसवाल स्कूल का निरीक्षण

स्कूल परिसर में पानी भरा देख कर तत्काल बुलाई जेसीबी मशीन और निकलवाया गंदा पानी 


नर्मदापुरम्। नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव द्वारा कोठी बाजार स्थित फूलवती जायसवाल स्कूल का निरीक्षण किया। स्कूल परिसर में बारिश का पानी भरा होने पर सफाई कर्मचारियों पर नाराजगी व्यक्त की। साथ ही तत्काल प्रभाव से जेसीबी बुलाकर वहां की नाली साफ कराई। 

इस दौरान स्वच्छता उपनिरीक्षक संजय लुटारे को सख्त निर्देश दिए गए समस्त शासकीय स्कूल परिसरों को चेक करें तथा ऐसी स्थिति है तो तत्काल प्रभाव से पानी निकासी की व्यवस्था करें।  दोबारा ऐसी स्थिति दिखी तो कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान राजस्व सभापति निर्मला हंस राय, स्वच्छता शाखा से विशाल शर्मा, स्कूल से बीआरसी आदि मौजूद थे। ध्यान रहे कि नगरपालिका द्वारा नगर के समूचे नाले नालियों का सफाई अभियान चलाया जा रहा है।  

नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने नगर के नागरिकों और व्यापारियों से आग्रह किया है कि बारिश का मौसम में नगर हित में पालिथिन का उपयोग बंद कर दें। पालिथिन नाले नालियों में फंसकर जल निवासी में बाधा उत्पन्न करती है।


No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here