मोहर्रम पर्व के लिए समस्‍त व्‍यवस्‍थाए सुनिश्चित की जाए - कलेक्‍टर सुश्री मीना मोहर्रम पर्व 17 जुलाई को - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 15 July 2024

मोहर्रम पर्व के लिए समस्‍त व्‍यवस्‍थाए सुनिश्चित की जाए - कलेक्‍टर सुश्री मीना मोहर्रम पर्व 17 जुलाई को


 


मोहर्रम पर्व के लिए समस्‍त व्‍यवस्‍थाए सुनिश्चित की जाए - कलेक्‍टर सुश्री मीना

मोहर्रम पर्व 17 जुलाई को


नर्मदापुरम। कलेक्टर कार्यालय में सोमवार को कलेक्‍टर सोनिया मीना ने आगामी 17 जुलाई को मोहर्रम पर्व को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्‍टर सुश्री मीना ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे मोहर्रम पर्व के लिए आवश्‍यक समस्‍त व्‍यवस्‍थाएं कराया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ गुरूकरन सिंह, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सौजान सिंह रावत, सिटी मजिस्‍ट्रेट, समस्‍त एसडीएम, सीएमओ हेमेश्‍वरी पटले, समस्‍त तहसीलदार एवं समस्‍त एसडीओपी उपस्थित रहे।

            कलेक्‍टर सुश्री मीना ने कहा कि मोहर्रम पर्व के दौरान फेक न्‍यूज की सतत मानीटरिंग की जाए। नगर सहित जिले के समस्‍त नर्मदा नदी के घाटो पर सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किए जाए साथ ही साफ-सफाई, पेयजल आदि की पुख्‍ता व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित की जाए। मोहर्रम पर्व के दौरान समस्‍त एसडीएम सहित सर्व संबंधित विभागो के अधिकारी अपने-अपने कार्य क्षेत्र में विशेष नजर रखे व मोहर्रम जुलूस शांति पूर्वक और बिना व्‍यवधान के निकले इसके लिए आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं अभी से सुनिश्चित की जाए इसका विशेष ध्‍यान रखा जाए। पर्व पर होने वाले कार्यक्रम को ध्‍यान में रखकर सुरक्षा की दृष्टि से मोहर्रम पर्व का जुलूस निकालने वाले मुस्लिम कमेटी के अध्‍यक्ष व सदस्‍यों से चर्चा कर जुलूस के रूट चार्ट की जानकारी प्राप्‍त करे व निर्धारित रूट पर समस्‍त संबंधित विभाग समन्‍वयक बनाकर समस्‍त आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित करे। 

यथा सुरक्षा, साफ-सफाई, पेयजल व सुरक्षा आदि व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित की जाए। रूट चार्ट के अनुसार मोहर्रम जुलूस के ताजिये जिन-जिन स्‍थानो पर विसर्जित होंगे उन स्‍थानो पर आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं पूर्व में ही किया जाना सुनिश्चित करें। जुलूस के रूट पर विशेष ध्‍यान रखे। कलेक्‍टर सुश्री मीना ने अधिकारियों से कहा कि वे स्‍वयं इसकी निगरानी करें। उन्‍होंने मोहर्रम जुलूस निकालने वाले मुस्लिम कमेटी के अध्‍यक्ष व सदस्‍यों से भी कहा कि वे जुलूस निकालने के दौरान प्रशासन को सहयोग दे ताकि जुलूस में शांति एवं कानून व्‍यवस्‍था बनी रहे।

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


No comments:

Post a Comment

हिंदुत्व देश का पुरुषार्थ - नीरज दोनेरिया

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ हिंदुत्व देश का पुरुषार्थ - नीरज दोनेरिया इटारसी। बजरंग दल का सात दिवसीय प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग धोखेड़ा स्थित ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here