अधिकारी कर्मचारियों की कार्यालय में समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए फेस आईडी मशीन लगाई जाए
सभी जिले दिए लक्ष्य से चार से पांच गुना ज्यादा पौधारोपण करें
कलेक्टर गंभीर मरीजों को रेफर करने के लिए एयर एंबुलेंस का उपयोग करें
सरकार की प्राथमिकता हमारी प्राथमिकता है - संभागायुक्त केजी तिवारी
संभागायुक्त ने गूगल मीट में कलेक्टर्स को दिए निर्देश
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम संभागायुक्त के जी तिवारी ने नर्मदापुरम संभाग के बैतूल, नर्मदापुरम, हरदा जिले के कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि वह सभी शासकीय कार्यालयों में एवं कलेक्टर कार्यालय में अधिकारी एवं कर्मचारीयों के कार्यालय में समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करे, इसके लिए कलेक्टर कार्यालय सहित सभी शासकीय कार्यालय में फेस आईडी मशीन लगाई जाए। फेस आईडी मशीन से कार्यालयीन समय पर चार बार अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। पहले उपस्थित प्रातः10:00 बजे, दूसरी उपस्थित दोपहर 1:30 बजे, तीसरी उपस्थित दोपहर 2:00 बजे एवं अंतिम उपस्थित शाम 6:00 बजे सुनिश्चित की जाए।
संभागायुक्त ने सभी कलेक्टर को निर्देश दिए कि वह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से लेकर अधिकारी स्तर तक के सभी अधीनस्थ अमले को कार्यालय में समय पर आने पर के लिए जागरूक करें। मीटिंग लेने की आवश्यकता है तो मीटिंग लेकर उन्हें अवेयर करें। संभागायुक्त ने सोमवार को तीनों जिलों के कलेक्टर को गूगल मिट के माध्यम से उक्त निर्देश जारी किए।
संभागायुक्त श्री तिवारी ने सभी कलेक्टर से कहां की वे शासन द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के लिए दिए गए पौधरोपण के लक्ष्य से चार से पांच गुना अधिक पौधरोपण करें। और पौधारोपण करने के पश्चात वायु दूत एप में फोटो अनिवार्य रूप से अपलोड कराए। संभागायुक्त ने कहा कि वायु दुत एप की निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि पौध रोपण का कार्यक्रम निरंतर चलता रहे। पौधारोपण के पश्चात पौधों की देखभाल भी प्राथमिकता से की जाए।
संभागायुक्त श्री तिवारी ने तीनों जिलों के कलेक्टर को निर्देश दिए की वह गंभीर मरीजों को रेफर करने के लिए एयर एंबुलेंस का उपयोग करें, उन्होंने बताया की गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति अपना उपचार कराने अपने संसाधन से बड़े महानगरों में जाता है, यदि हम उन्हें शासन की निशुल्क एयर एंबुलेंस सेवा उपलब्ध करा दे तो उसका कष्ट कुछ कम हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की इस निशुल्क सेवा का उपयोग अधिक से अधिक गंभीर मरीजों को रेफर करने में किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी इस बात को गंभीरता से लेवे।
संभागायुक्त ने कहा कि शासन की प्राथमिकता हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सभी कलेक्टर यह सुनिश्चित करें कि यदि उनके पास कोई जरूरतमंद व्यक्ति सहायता के लिए आता हो तो उसकी हर संभव सहायता की जाए, उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों की कोई पहुंच नहीं है ऐसे लोगों की मदद सबसे पहले की जाए। उन्होंने कहां की सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि यदि उनके कार्यालय में कोई व्यक्ति जेनुइन काम के लिए आता है तो उसके साथ शालीनता का व्यवहार करें। उसे बैठा कर पेयजल अवश्य दें। सभी कलेक्टर्स या सुनिश्चित करें कि उनका अधीनस्थ अमला आम जनता से शालिन व्यवहार करें।
श्री तिवारी ने गूगल मीट के माध्यम से जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा की और समीक्षा के दौरान सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि वे अभियान के तहत लिए गए कुंए, बावड़ी, तालाब, नदी, नालो के साफ सफाई एवं पुनर्जीवन के कार्य को समय सीमा में पूर्ण करें। कोई भी कार्य अपूर्ण स्थिति में ना रहे।
उन्होंने वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम पर और ज्यादा वर्क करने के निर्देश देते हुए कहा कि लोगों को अपने घरों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के लिए प्रेरित किया जाए यदि थोड़े से भी पाइप लगाकर पानी संरक्षित किया जा सकता है तो अवश्य किया जाए।
श्री तिवारी ने बताया कि शासन ने सभी जिलों में पुलिस बैंड की व्यवस्था की है। अब सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों में पुलिस बैंड की उपस्थिति रहेगी। सार्वजनिक कार्यक्रम में पुलिस बैंड अपना प्रदर्शन करेगी।
संभागायुक्त ने फायर फाइटिंग के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि वर्तमान में 10 गांव के बीच में फायर फाइटिंग है जहां गैप हैं वहां अन्य फंड से व्यवस्था की जाए। उन्होंने कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड का समुचित उपयोग करने के निर्देश दिए साथ ही फंड की मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए। संभागायुक्त श्री तिवारी ने निर्देश दिए की एसीएस की बैठक में जितने प्रकरण थे उन सब प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करके पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए। संभागायुक्त ने सभी कलेक्टर को औद्योगिक दृष्टि से लैंड बैंक बनाने के निर्देश दिए और कहा की अभी से लैंड बैंक बनाने का कार्य किया जाए इसके लिए जमीन चिन्हित करके रखी जाए।
श्री तिवारी ने प्रदर्शन आधारित मूल्यांकन फिर से शुरू करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसकी रेगुलर मॉनिटरिंग हो, अधिकारियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर ही उनकी आगे की सीआर लिखी जाए। हर महीने अधिकारियों के कार्य की रैंकिंग देखकर उन्हें और भी अच्छा कार्य करने के लिए मोटिवेट करें।
संभागायुक्त ने तीन नवीन कानून की जानकारी से सभी अधिकारियों को अवगत कराने के निर्देश दिए और कहां की जिन जिलों में तीन नए कानून को लेकर कार्यशाला नहीं हुई है वहां पर कार्यशाला कराके अधिकारियों को तीन नए कानून की जानकारी दी जाए।
संभागायुक्त ने वर्षा काल मे होने वाली संभावित बाढ़ की स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की हरदा एवं नर्मदा पुरम कलेक्टर अपने घाटों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रखें। उन्होंने खाद बीज की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि किसानों को खाद एवं बीच की कोई समस्या उत्पन्न ना हो, कहीं पर भी किसानो की लंबी लाइन ना लगे।
श्री तिवारी ने पशुओं को बीमारियों से बचाने के लिए पशुओं का शत प्रतिशत टीकाकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही निराश्रित मवेशियों के सड़कों पर बैठने की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने सभी कलेक्टर को निर्देश दिए की निराश्रित पशुओं के पुनर्वास के लिए उन सभी को गौशाला एवं कांजी हाउस में पहुंचाया जाए तथा वहां पर उनके लिए चारा भूसा, पेयजल, बिजली एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने वर्षा काल में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि इस दौरान पेयजल की कमी ना हो पेयजल सहजता से उपलब्ध हो।
संभागायुक्त श्री तिवारी ने सार्वजनिक टंकियां की सफाई करने के निर्देश दिए और कहां सभी कार्यालय अपनी पानी की टंकियो की भी सफाई अनिवार्य रूप से करा ले। श्री तिवारी ने सर्वाइकल कैंसर के प्रति लोगों मैं जागरूकता उत्पन्न करने के लिए कैंसर रोधी टीकाकरण को बढ़ावा देने के निर्देश दिए और कहां की जल्द ही शासन से इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लेने के लिए रिक्वेस्ट किया जाएगा। उन्होंने राजस्व प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए।
गूगल मीट के दौरान कलेक्टर नर्मदापुरम सोनिया मीना, बैतूल कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी एवं हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह सहित संयुक्त उपायुक्त विकास जी सी दोहर उपस्थित रहे।
करें।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
No comments:
Post a Comment