एनसीसी कैडेट एव ईको क्लब के विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया
विघार्थियों ने एक पौधा अपनी मां के नाम लगाया
नर्मदा पुरम। सी एम राइज विद्यालय शासकीय कृषि उमावि पवार खेड़ा जिला होशंगाबाद मध्य प्रदेश में आयोजित कार्यक्रम अनुसार सोमवार 15 जुलाई 2024 को विद्यालय के प्राचार्य संदीपन नीखर के नेतृत्व में एवं एनसीसी ऑफिसर श्रीमती आरती राठौर के निर्देशन में सकारात्मक पहल की दिशा में देश के प्रधानमंत्री की अनुकरणीय पहल, एक पौधा अपनी मां के नाम लगाने का जो अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत विद्यालय में भी एनसीसी कैडेट एव ईको क्लब के सभी विद्यार्थियों के द्वारा विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। संस्था के प्राचार्य श्री नीखर ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों को एवं केडिटो को संबोधित करते हुए कहा आपने जो पौधा लगाया है उसकी जवाबदारी लेते हुए आप विद्यालय में आते समय जाते समय इन पौधों की सुरक्षा के साथ परवरिश करेंगे । आपके नाम से यह पौधा शालेय अभिलेख रिकॉर्ड में दर्ज रहेगा, और यह पौधा जब बड़ा हो जाएगा तो आप जब स्कूल के सामने से निकल कर जाओगे तो इन पेड़ों को देखकर गर्व महसूस करोगे। इस पहल का मात्र मकसद यह है कि युवा पीढ़ी को वृक्षारोपण के बारे में समझाइश देना एवं अपनी मां के प्रति सम्मान करना और हमारे पर्यावरण को हमारे परिवेश को हरा-भरा बनाए रखना एक मात्र उद्देश्य है।
विद्यालय की 5 यूनिट एनसीसी ऑफिसर श्रीमती आरती राठौर ने बालिकाओं से कहा कि अपनी सुरक्षा से इस पल में अपना सहयोग देने की मंशा जाहिर की थी। जिसे आज सकारात्मक भाव से पहल को आगे प्रस्तुत की है । मैं इस अवसर पर सभी को अपनी शुभकामनाएं देती हूं एवं वचन देती हूं कि हमने जो पौधा लगाया है उसकी हम देखभाल करेंगे क्योंकि हमारा एक मंत्र है एकता और अनुशासन बस इस मंत्र के अनुसार हमारे द्वारा लगाए गए इन पौधों को सुरक्षित व्यवस्थित रखेंगे।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
No comments:
Post a Comment