एनसीसी कैडेट एव ईको क्लब के विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया विघार्थियों ने एक पौधा अपनी मां के नाम लगाया - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 15 July 2024

एनसीसी कैडेट एव ईको क्लब के विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया विघार्थियों ने एक पौधा अपनी मां के नाम लगाया


 


एनसीसी कैडेट एव ईको क्लब के विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया

विघार्थियों ने एक पौधा अपनी मां के नाम लगाया 


नर्मदा पुरम। सी एम राइज विद्यालय शासकीय कृषि उमावि पवार खेड़ा जिला होशंगाबाद मध्य प्रदेश में आयोजित कार्यक्रम अनुसार सोमवार 15 जुलाई 2024 को विद्यालय के प्राचार्य संदीपन नीखर के नेतृत्व में एवं एनसीसी ऑफिसर श्रीमती आरती राठौर के निर्देशन में सकारात्मक पहल की दिशा में देश के प्रधानमंत्री की अनुकरणीय पहल, एक पौधा अपनी मां के नाम लगाने का जो अभियान चलाया जा रहा है। 

इस अभियान के तहत विद्यालय में भी एनसीसी कैडेट एव ईको क्लब के सभी विद्यार्थियों के द्वारा विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। संस्था के प्राचार्य श्री नीखर ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों को एवं केडिटो को संबोधित करते हुए कहा आपने जो पौधा लगाया है उसकी जवाबदारी लेते हुए आप विद्यालय में आते समय जाते समय इन पौधों की सुरक्षा के साथ परवरिश करेंगे । आपके नाम से यह पौधा शालेय अभिलेख रिकॉर्ड में दर्ज रहेगा, और यह पौधा जब बड़ा हो जाएगा तो आप जब स्कूल के सामने से निकल कर जाओगे तो इन पेड़ों को देखकर गर्व महसूस करोगे। इस पहल का मात्र मकसद यह है कि युवा पीढ़ी को वृक्षारोपण के बारे में समझाइश देना एवं अपनी मां के प्रति सम्मान करना और हमारे पर्यावरण को हमारे परिवेश को हरा-भरा बनाए रखना एक मात्र उद्देश्य है। 

विद्यालय की 5 यूनिट एनसीसी ऑफिसर श्रीमती आरती राठौर ने बालिकाओं से कहा कि अपनी सुरक्षा से इस पल में अपना सहयोग देने की मंशा जाहिर की थी। जिसे आज सकारात्मक भाव से पहल को आगे प्रस्तुत की है । मैं इस अवसर पर सभी को अपनी शुभकामनाएं देती हूं एवं वचन देती हूं कि हमने जो पौधा लगाया है उसकी हम देखभाल करेंगे क्योंकि हमारा एक मंत्र है एकता और अनुशासन बस इस मंत्र के अनुसार हमारे द्वारा लगाए गए इन पौधों को सुरक्षित व्यवस्थित रखेंगे।

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 

No comments:

Post a Comment

रीडर आईडी पर राजस्व प्रकरण पेंडिंग रखने वाले रीडरों पर प्रभावशील कार्यवाही की जाए - कमिश्नर श्री कृष्ण गोपाल तिवारी जल गंगा संवर्धन अभियान में कार्य न करने वाले सीईओ पर कार्यवाही अधिरोपित की जाए

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ रीडर आईडी पर राजस्व प्रकरण पेंडिंग रखने वाले रीडरों पर प्रभावशील कार्यवाही की जाए - कमिश्नर श्री कृष्ण गोपाल तिवारी ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here