सोशल मीडिया ग्रुप पर महिलाओं से अनर्गल कमेंट को लेकर कलेक्टर की शिकायत कार्रवाई करने की मांग, साइबर सेल में की कंप्लेंन, महिला आयोग को बताएंगी पूरा मामला - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 30 July 2025

सोशल मीडिया ग्रुप पर महिलाओं से अनर्गल कमेंट को लेकर कलेक्टर की शिकायत कार्रवाई करने की मांग, साइबर सेल में की कंप्लेंन, महिला आयोग को बताएंगी पूरा मामला


सोशल मीडिया ग्रुप पर महिलाओं से अनर्गल कमेंट को लेकर कलेक्टर की शिकायत

कार्रवाई करने की मांग, साइबर सेल में की कंप्लेंन, महिला आयोग को बताएंगी पूरा मामला 

नर्मदापुरम। शहर की रिवर व्यू कॉलोनी में महिलाओं से व्हाट्सएप पर अनर्गल कमेंट करने को लेकर महिलाओं ने कलेक्टर से शिकायत की है । इसके पहले थाना प्रभारी को भी आवेदन देकर जांच की मांग की है, लेकिन अभी तक आगे कोई कार्रवाई नहीं हुई । महिलाओं ने एसडीएम ,सिटी मजिस्ट्रेट और महिला आयोग से भी शिकायत की है। उनका कहना है कि अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। गौरतलब है कि शहर की रिवर व्यू कालोनी मालाखेड़ी रोड के रहवासियों ने कॉलोनी के कुछ लोगों द्वारा महिलाओं के बारे में व्हाट्सएप ग्रुप पर अनर्गल कमेंट करने को लेकर थाना प्रभारी और साइबर सेल में शिकायत की है। लेकिन अभी तक किसी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रुप से यहां की महिलाएं भी जुड़ी हुई है। रिवर व्यू कालोनी के कर्मचारी हरिओम शिवहरे, कोदू लाल मालवीय, आदित्य पारे ने इस ग्रुप पर महिलाओं के बारे में अनर्गल कमेंट किए। इसको लेकर कॉलोनी की पूर्णिमा त्रिपाठी उजाला गुजरवाड़ा अनुज मालवी ,प्रीती खरे ,पुष्पा पाठक, विष्णु कांत शर्मा सहित अन्य लोगों ने थाना प्रभारी से शिकायत कर जांच की मांग की है। ग्रुप पर महिलाओं के विषय में गलत कमेंट्स किया जाता है। अमित शुक्ला शराब के नशे में ग्रुप पर अनर्गल गंदे शब्दों और कमेंटस अभद्र व्यवहार गाली गलौच करता है। रहवासियों ने कहा कि हाल ही में कालोनी में समिति का गठन किया था। इन तीनों लोगों ने समिति के अध्यक्ष को नहीं माना और नया अध्यक्ष स्वंभू बनाकर वाट्सअप ग्रुप पर वोटिंग करा ईमहिलाओं ने बताया कि रिवर व्यू कालोनी में भगवान भोलेनाथ का मंदिर बना हुआ है। मंदिर के दीवारों पर लिखा है कि मंदिर में पूजा पाठ करने के लिए कार्यालय से अनुमति दी जायेगी जिसका हम सभी मातृ शक्तियों ने विरोध किया है एवं हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। कागज पर लिखवाकर मंदिर के सामने चस्पा करा दिया है इसे भी नहीं हटाया गया है। इस संबंध में थाना प्रभारी का कहना था कि रिवर व्यू कॉलोनी की घटना को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है। अभी आवेदन की जांच की जा रही है, उसके बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

समेरिटंस स्कूल में कैडेट्स को बांटे ए प्रमाण पत्र*

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ *समेरिटंस स्कूल में कैडेट्स को बांटे ए प्रमाण पत्र*  नर्मदापुरम। 13 मध्यप्रदेश बटालियन से संबद्ध समेरिटंस स्कूल के ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here