*बूझो जानो फिर देखो अपना प्रदेश*
नर्मदा पुरम। मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा छात्रों में पर्यटन संस्कृति, कला और विरासत के प्रति रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से जिला स्तरीय पर्यटन क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 1 अगस्त को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नर्मदा पुरम में किया जाएगा ।
इसमें जिले के 87 शालाओं के 261 छात्र छात्राएं सहभागिता करेंगे। प्रतियोगिता दो चरणों में संपन्न होगी। प्रथम चरण 10 बजे से 12:00 से लिखित परीक्षा का होगा एवं द्वितीय चरण 2:00 से मल्टीमीडिया आधारित क्विज़ प्रतियोगिता का होगा ।
प्रथम चरण में से चयनित छः टीम द्वितीय चरण में भाग लेंगे। जिले की प्रथम तीन विजेता टीमों को मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम की होटल में दो रात्रि एवं तीन दिन का तथा उपविजेता टीमों को एक रात्रि व 2 दिन के ठहरने की कूपन प्राप्त होंगे।
क्विज़ मास्टर संदीपन नीखर
No comments:
Post a Comment