जय हो समिति के माँ नर्मदा घाट स्वच्छता अभियान का 271वां सप्ताह
एके एन न्यूज नर्मदापुरम। जय हो समिति द्वारा संचालित माँ नर्मदा घाट स्वच्छता अभियान का 271वाँ सप्ताह आज हर्ष एवं उत्साह के साथ संपन्न हुआ। समिति के सदस्यों ने मिलकर विवेकानंद घाट क्षेत्र में श्रमदान करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया।
अभियान के दौरान घाट पर जमा कचरा, प्लास्टिक एवं गंदगी को एकत्रित कर उचित स्थान पर निस्तारित किया गया। साथ ही उपस्थित लोगों को नदी स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के महत्व की जानकारी दी गई। समिति का यह संकल्प है कि माँ नर्मदा को निर्मल, स्वच्छ एवं अविरल बनाने की दिशा में यह अभियान सतत जारी रहेगा।
271 सप्ताह की इस सतत यात्रा ने नर्मदा भक्तों एवं नगरवासियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संचार किया है। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष अर्पित मालवीय सहित समिति के सदस्य सागर पटेल, दीपक वर्मा, संजू प्रजापति, सूरज वर्मा, विशाल बावरिया, जतिन यादव, गणेश यादव, अनुराग वर्मा, अंकित सागर उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment