मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
मन की बात कार्यक्रम नर्मदापुरम के 1187 बूथों पर सामूहिक रूप से सुना गया।
नर्मदापुरम। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात के 126वें एपिसोड का रविवार को जिलेभर के 1187 बूथों पर सामूहिक श्रवण किया गया। मन की बात जिला प्रभारी प्रशांत दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने सहभागिता की। भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रीति शुक्ला ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात केवल संवाद नहीं, बल्कि जन-जन को जाग्रत करने का माध्यम है।
उन्होंने कहा हमें संकल्प लेना है कि स्वदेशी वस्तुओं को अपनाकर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देंगे। राष्ट्रहित में हर छोटा योगदान भी बहुत मायने रखता है। महिलाओं, युवाओं और किसानों की शक्ति से ही विकसित भारत का निर्माण संभव है।
प्रधानमंत्री जी ने अपने संबोधन में आगामी त्यौहारों के अवसर पर ‘वोकल फॉर लोकल’ को खरीदारी का मंत्र बनाने का आह्वान किया और देशवासियों से स्वदेशी वस्तुओं एवं सेवाओं को अपनाने का आग्रह किया। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की 100 वर्षों की यात्रा में किए गए सांस्कृतिक एवं सेवा कार्यों का भी उल्लेख किया। साथ ही, प्रधानमंत्री जी ने समाज निर्माण में नारी शक्ति की महती भूमिका पर प्रकाश डालते हुए महिलाओं के योगदान की सराहना की।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अमित महाला ने बताया जिला अध्यक्ष प्रीति शुक्ला एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य संतोष पारीख ने सिवनी मालवा नगर मंडल के बूथ क्रमांक 77 पर कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम सुना। राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने जवाहर नवोदय विद्यालय, पवारखेड़ा में छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय स्टाफ के साथ कार्यक्रम का श्रवण किया। सोहागपुर विधायक विजयपाल ने बूथ क्रमांक 58, विधायक कार्यालय भाग्यश्री लॉज, इतवारा बाजार पर कार्यकर्ताओं और नागरिकों के साथ सहभागिता की। पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने बूथ क्रमांक 89, भगत सिंह वार्ड में कार्यकर्ताओं और ग्रामवासियों के साथ मन की बात सुना। सिवनी मालवा विधायक प्रेम शंकर वर्मा ने बूथ क्रमांक 179, ग्राम बघवाड़ा में कार्यकर्ताओं एवं ग्रामवासियों के साथ कार्यक्रम में भाग लिया। पर मन की बात कार्यक्रम के जिला प्रभारी प्रशांत दीक्षित ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के सोशल मीडिया जिला प्रभारी गजेन्द्र चौहान,सह प्रभारी राहुल ठाकुर,आईटी जिला प्रभारी राहुल पटवा विधानसभा प्रभारियों के रूप में नियुक्त किया गया है ।

No comments:
Post a Comment