नवरात्रि पर कायस्थ समाज ने कन्याओं की पूजा, आरती कर पखारे पैर उपहार स्वरूप वितरित की सामग्री - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 28 September 2025

नवरात्रि पर कायस्थ समाज ने कन्याओं की पूजा, आरती कर पखारे पैर उपहार स्वरूप वितरित की सामग्री


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


नवरात्रि पर कायस्थ समाज ने कन्याओं की पूजा, आरती कर पखारे पैर

उपहार स्वरूप वितरित की सामग्री 


एके एन न्यूज नर्मदा पुरम। अखिल भारतीय कायस्थ समाज द्वारा नवरात्रि के पावन पर्व पर चित्रगुप्त घाट पर एक विशेष आयोजन किया गया। सप्तमी के दिन समाज के लोगों ने मंदिर में कन्याओं की पूजा अर्चन की और उन्हें विधिवत आरती पूजन कर उनके पैर पखारे। इस मौके पर राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, सीबी खरे अभय वर्मा, केशव देव वर्मा, आदित्य, लालता प्रसाद, आशीष श्रीवास्तव आशुतोष सक्सेना,सुरेंद्र श्रीवास्तव, आशुतोष श्रीवास्तव ज्योति वर्मा, मंजू श्रीवास्तव, सुमन वर्मा, प्रीति खरे,  जानकी आदि शामिल रहे। 

कायस्थ  समाज के लोगों ने कन्याओं की पूजा अर्चन की कन्याओं को कन्या भोज कराया गया। उन्हें खीर, पुरी, हलवा और अन्य व्यंजन की प्रसादी ग्रहण कराई गई। इसके बाद  कन्याओं को उपहार स्वरूप सामग्री वितरित की गई। इस मौके पर  समाज की महिलाएं पुरुष सदस्य भी उपस्थित थे। समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में एकता और सहयोग की भावना बढ़ती है और नवरात्रि के पावन पर्व का महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है।

No comments:

Post a Comment

स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन नर्मदापुरम। प्रति वर...

Post Top Ad

Responsive Ads Here