मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
कालीबाड़ी रोहना में धूमधाम से दुर्गोत्सव आरम्भ
पूरे परिवार के साथ विराजी जगदंबा
एके एन न्यूज नर्मदापुरम। समीपस्थ ग्राम रोहना में प्रस्तावित कालीबाड़ी मंदिर स्थल पर रविवार को दुर्गोत्सव बंगाली परम्परा अनुसार आरम्भ हुआ। यहां भगवती जगदंबा पूरे परिवार माता लक्ष्मी, माता सरस्वती, पुत्र कार्तिकेय और गजानन के साथ विराजी।
प्रातः कोलकाता से आए आचार्य उत्पल चक्रवर्ती ने विधि विधान से माता का बोधन किया। घट और अखंड ज्योत स्थापित की। पूजा अर्चना के बाद आरती और पुष्पांजलि हुई।
दिन में माता के जस की धूम माता की प्राण प्रतिष्ठा के बाद दर्शनार्थियों का तांता लग गया। ग्राम रोहना और सांवलखेड़ा गांव की श्रद्धालु महिलाएं बड़ी संख्या में माता के पंडाल में आई। दर्शन के बाद पंडाल में घंटों तक जस गए। इस दौरान वातावरण भक्तिमय हो गया।
शाम को अधिवास और आरती
उत्सव के दौरान शाम को माता के अधिवास का विधान हुआ, जबकि साढ़े 7 बजे आरती के बाद भजनों का कार्यक्रम हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में कालीबाड़ी समिति के सदस्य और ग्रामीण उपस्थित रहे। प्रातः की पूजा के दौरान अध्यक्ष डॉ आशुतोष शर्मा, सचिव चंदन मंडल, सुष्मिता मंडल, सदस्यगण साधना मित्रा, अपर्णा मिश्रा, सपन मित्रा, ऊषा, अनुभा मित्रा, सुब्रता गुप्ता, प्रमोद शर्मा, अमित माहेश्वरी, जनार्दन सिंह, सारथी गुप्ता, शरद दीक्षित, पीहू, पाखी, ग्रामीणजन लखन यादव, रोहित यादव, राजा यादव, अभिषेक, दीप यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
सोमवार को 2 बजे से भंडारा होगा
कालीबाड़ी दुर्गोत्सव में सोमवार सप्तमी तिथि को प्रातः से माता की पूजा अर्चना के बाद दोपहर 2 से भक्तों के लिए भंडारे का भी आयोजन है। समिति के भक्तों से कार्यक्रमों में उपस्थित होकर पुण्यलाभ अर्जित करने की अपील की है।


No comments:
Post a Comment