मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
संभाग स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में नर्मदापुरम बना विजेता
एके एन न्यूज नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित संभाग स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन एन ई एस शिक्षा महाविद्यालय मे हुआ।शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ज्योत्शना खरे एवं पंडित रामलाल शर्मा शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रिंस जैन ने किया।
इस प्रतियोगिता में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल के सभी जिलों की टीमों ने भाग लिया। इसमें नर्मदापुरम, भोपाल, विदिशा, रायसेन, राजगढ़ तथा बैतूल की टीमें शामिल थीं। रोमांचक फाइनल मुकाबले में नर्मदापुरम ने बैतूल को 2–1 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में चयन समिति के सदस्य मुकेश बिष्ट, शिक्षा महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी रविशंकर मिश्र, शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, शासकीय महाविद्यालय बुधनी के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. तरुण रावत, शासकीय महाविद्यालय पचमढ़ी के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. सत्य प्रकाश पटेल पी एम श्री कॉलेज रायसेन कॉलेज से क्रीड़ा अधिकारी प्रकाश सिंह सहित विभिन्न महाविद्यालयों के क्रीड़ा अधिकारी एवं प्रभारी उपस्थित रहे।
पुरस्कार वितरण समारोह में प्राचार्य डॉ. ज्योत्सना खरे ने विजेता नर्मदापुरम टीम एवं उपविजेता भोपाल टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के संचालक अरुण शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं। प्रतियोगिता के दौरान चयन हेतु मैच एवं ट्रायल भी आयोजित हुए, जिसके आधार पर प्रदेश स्तरीय टीम का गठन नर्मदापुरम एवं भोपाल से किया गया।
निर्णायक मंडल में चेतन आंकड़े उनकी टीम ने अपनी भूमिका निभाई। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment