कोरोना को मात देने ‘रोटरी क्लब ऑफ नागपुर ईशान्य’ की नई पहल…. - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 2 June 2021

कोरोना को मात देने ‘रोटरी क्लब ऑफ नागपुर ईशान्य’ की नई पहल….


नागपुर. कोरोना की तीसरी लहर की आहट के बीच नागपुरकर्स ने इसे मात देने की ठान ली है। इसी कड़ी में  ‘रोटरी क्लब ऑफ नागपुर, ईशान्य’ ने मनपा के सहयोग से शहर में कई जगह नए टीकाकरण सेंटर्स की शुरूआत की है। जिनमें  डिक दवाखाना, भोले पेट्रोल पम्प के पास और धर्मपेठ प्रमुख हैं। केन्द्र का उद्घाटन मनपा महापौर श्री दयाशंकर तिवारी  ने किया। इस अवसर पर संजय महाजन, सभापति आरोग्य समिति, श्री सुनील हिरनवार, सभापति धर्मपेठ जोन क्रमांक दो,  संजय बंगाले, वरिष्ठ नागरिक, सौ. उज्जवला शर्मा, नगरसेविका,  प्रकाश व्हराडे, सहायक आयुक्त, सौ. भावना सोनकुसडे, जोनल मेडिकल ऑफिसर, श्री नन्कु सोनकर, सौ. सगुणा कुकरेलिए, सौ. शिल्पा मोटघरे, श्री मनोज हिरणवार, सौ. रेणुका हिरणवार,  विनय जैन, अध्यक्ष, व्यापारी अघाड़ी, नागपुर,  राम जोशी, सहायक आयुक्त,  शब्बीर साकीर, रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, डिस्ट्रिक्ट 3030,  टोबी भगवागर, रोटरी डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी, सौ. मिनल देहाडरे, एसिस्टेंट गवर्नर, श्री अरूण मित्तल, नागपुर एंकलेव चेयर भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर ‘रोटरी क्लब ऑफ नागपुर, ईशान्य’ की ओर से  योगेश टावरी, अध्यक्ष,  नरेश बलदवा, सचिव,  मनोज माहेश्वरी,  रवि अग्रवाल,  बृजकिशोर शारडा,  मुस्तफा कमाल, ललित लोया, सौ. विजयश्री खानोरकर,  आनन्द कालरा, श्री पियूष फतेहपुरीया, सभी पूर्व अध्यक्ष रोटरी क्लब ऑफ नागपुर ईशान्य का समावेश रहा तथा रोटरी क्लब ऑफ नागपुर ईशान्य से  प्रितेश चांडक,  शरद टावरी,  निलेश गाँधी,  मनीष जयपुरीया,  जगदीश भय्या,  प्रतुल डागा, डा. सुबोध गुप्ता, डा. चारू बाहेती, सचिन अग्रवाल, उमाकांत राठी, अमित टावरी एवं सौरभ संगानी भी विशेष रूप से उपस्थित थे।

सम्पूर्ण टिकाकरण को सुचारू रूप से कार्यान्वित करने हेतु रोटरी क्लब ऑफ नागपुर ईशान्य कि पूरी टीम जिसमें कार्यक्रम संयोजक के रूप में श्री गोविन्द शारडा, श्री अनिल परवरकर, श्री संजय अग्रवाल, श्री दिनेश राठी, श्री संजय राठी एवं कमेटी प्रभारी मेडिकल और कमेटी प्रभारी प्रचार प्रमुख सौ. आस्था अग्रवाल उपस्थित थे।

निःशुल्क कोविड शील्ड वैक्सीन

रोटरी क्लब ऑफ नागपुर ईशान्य कि प्रचार प्रमुख आस्था अग्रवाल ने बताया कि  वैक्सीन केन्द्र में वैक्सीनेशन का समय  सुबह 10.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक है। 45+ आयु वर्ग के लिए कोविड शील्ड वैक्सीन निःशुल्क उपलब्ध रहेगी तथा दूसरे डोज हेतु 84 दिन का अन्तराल रखना आवश्यक है। साथ ही हफ्ते में दो दिन शनिवार एवं रविवार  को बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए मुफ्त लाने - ले जाने की सुविधा भी रखी  गई है।




No comments:

Post a Comment

स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन नर्मदापुरम। प्रति वर...

Post Top Ad

Responsive Ads Here