महामाया मंदिर ट्रस्ट के खाते से निकाली गई पूरी राशि हुई वापस - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 12 June 2021

महामाया मंदिर ट्रस्ट के खाते से निकाली गई पूरी राशि हुई वापस

 बिलासपुर. महामाया ट्रस्ट के खाते से क्लोन चेक निकली गई पूरी राशि ट्रस्ट के खाते में जमा हो गई है। लेकिन इस फ्रॉड के पीछे कौन है ? खाते से पैसा कौन निकाला इसका अभी तक पता नहीं चल सका है।

महामाया ट्रस्ट के खाते से क्लोन चेक द्वारा निकाली गई पूरी रकम 27 लाख 19 हजार 626 रुपए मंदिर ट्रस्ट के खाते में वापस मिली। यह जानकारी देते हुए महामाया ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष आशीष सिंह ठाकुर एवं मैनेजिंग ट्रस्टी सुनील संथालिया ने बताया कि सिद्ध शक्तिपीठ श्री महामाया देवी मंदिर पब्लिक ट्रस्ट रतनपुर का स्टेट बैंक आफ इण्डिया शाखा रतनपुर के खाते से क्लोन चेक द्वारा निकाली गई रकम मंदिर ट्रस्ट के खाते में वापस मिला। दिनांक 26 फरवरी से 10 मार्च 2021 के बीच अलग अलग तिथियों को क्लोन चेक बनाकर म कुलराशि 27 19 626 सताइस लाख उन्नीस हजार छः सौ छब्बीस रूपये की निकाल ली गई थी। मंदिर ट्रस्ट द्वारा दिनांक 16 मार्च 2021 को स्टेटमेंन्ट का मिलान करने पर रकम निकाले जाने की शिकायत बैंक प्रबन्धन में किया गया तथा दिनांक 21 मार्च 2021 को रतनपुर थाना में विधिवत् एफ आई आर कराया गया था। जबकि खाते में जिन चेक नंबरों से रकम भुगतान हुआ है सभी मूल चेक बिना उपयोग मंदिर ट्रस्ट के पास सुरक्षित रखा था फिर भी क्लोन चेक द्वारा मुम्बई के अलग अलग बैंकों से अलग अलग खाते में रकम ट्राॅसफर कराया गया था।

चेक विवरण

1- 26.2.2021-323395 3 15 000

2 2.3.2021-323396 4 51 000

3-6.3.2021-323398 4 63 000

4 6.3.2021-323397 4 95 000

5 10.3.2021-323399 4 98 366

6 10.3.2021-323400 4 97 260

इनमें से 3 15 500 की राशि अप्रेल में ही ट्रस्ट के खाते में बैंक प्रबन्धन द्वारा जमा कराया जा चुका है शेष पाॅच चेकों की राशि 24 04 626 कुल राशि चैबीस लाख चार हजार छः सौ छब्बीस रूपये आज 10 जुन 2021 को ट्रस्ट को वापस मिल गया है।

No comments:

Post a Comment

महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी  ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here