चीन से फिर आ सकता है बड़ा खतरा, पहली बार इंसान में मिला H10N3 वायरस का स्ट्रैन - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 1 June 2021

चीन से फिर आ सकता है बड़ा खतरा, पहली बार इंसान में मिला H10N3 वायरस का स्ट्रैन

बीजिंग H10N3 virus । कोरोना महामारी का खतरा अभी खत्म भी नहीं हुआ है कि पूरी दुनिया के सामने चीन एक बार फिर नई मुसीबत खड़ी कर सकता है। दुनिया के अधिकतर देश जहां कोरोना महामारी फैलने के मामले में चीन को शक की निगाह से देखते हैं, उसी चीन में एक और बड़े खतरे ने दस्तक दे दी है। हाल ही चीन में पहली बार इंसान में बर्ड फ्लू का वायरस मिला है। चीन में 41 वर्षीय शख्स में बर्ड फ्लू का H10N3 स्ट्रेन पाया गया है। हाल ही में चीन के नेशनल हेल्थ कमिशन (एनएचसी) ने इस बारे में पुष्टि भी कर दी है औ बताया गया है कि बर्ड फ्लू के H10N3 स्ट्रेन से संक्रमित यह व्यक्ति चीन के झेनजियांग का रहने वाला है।

संक्रमित व्यक्ति में दिखे ये लक्षण

चीन के नेशनल हेल्थ कमिशन ने अपनी रिपोर्ट में यह बताया है कि बुखार और अन्य लक्षण दिखने के बाद इस बीमार व्यक्ति को बीती 28 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और करीब एक माह बाद 28 मई को इस शख्स के शरीर में H10N3 स्ट्रेन पाए जाने की पुष्टि हुई है। चीन के नेशनल हेल्थ कमिशन ने हालांकि इस बारे कोई जानकारी नहीं दी है कि आखिर ये व्यक्ति कैसे संक्रमित हुआ है।

source:https://www.naidunia.com/world/general-china-may-again-be-a-big-threat-for-the-first-time-strain-of-h10n3-virus-found-in-humans-6882714




No comments:

Post a Comment

पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहर्ता 14 वर्षीय नाबालिग बालिका को अमृतसर से किया दस्तयाब पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुसंधान टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहर्ता 14 वर्षीय नाबालिग बालिका को अमृतसर से किया दस्तयाब पुलिस अधीक्षक द्वारा अ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here