हिरो सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारभ आज टूनार्मेंट में कुल 16 विभागों की टीमें लेगीं हिस्सा - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 6 March 2022

हिरो सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारभ आज टूनार्मेंट में कुल 16 विभागों की टीमें लेगीं हिस्सा


बालाघाट, देशबन्धु। मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के तत्वाधान में स्वर्गीय सुदेश पौराणिक, स्वर्गीय सुनील बिसेन, स्वर्गीय ओम भारद्वाज, स्वर्गीय मुकेश बढ़ाई, स्वर्गीय सुरेंद्र शुक्ला एवं स्वर्गीय बीएस पालीवाल की स्मृति में हीरो सद्भावना क्रिकेट टूनार्मेंट का शुभारंभ आज 6 मार्च दिन रविवार को प्रात: 9 बजे उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान में किया जा रहा है। प्रतियोगिता का शुभारंभ मैच न्यायालय एकादश एवं अधिवक्ता एकादश के मध्य प्रात: 9 बजे से खेला जाएगा जबकि प्रतियोगिता का दूसरा मैच उकवा विलेजर्स एवं श्रमजीवी वाटिका के मध्य दोपहर 1 बजे खेला जाएगा।
मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष इंद्रजीत भोज ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 15 वर्षों से हीरो सद्भावना क्रिकेट टूनार्मेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य सभी विभागों में आपसी भाईचारा एवं संबंध स्थापित करना है। इस प्रतियोगिता में उन खिलाडय़िों को अवसर प्रदान किए जाते हैं जिन्हें अन्य टूनार्मेंट में खेलने का अवसर नहीं मिल पाता है। इस वर्ष आयोजित टूनार्मेंट में कुल 16 विभागों की टीम हिस्सा ले रही है।
 मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष इंद्रजीत भोज उपाध्यक्ष ओमेंद्र बिसेन नईम खान शंकर कनौजिया रजनीश राहंगडाले जहर लाल अंगारे मयूर वाहन शुभम मेश्राम अमित वैद्य तथा समस्त आयोजन समिति ने जिले की खेल प्रेमी जनता से उपस्थिति की अपील की है।




*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

No comments:

Post a Comment

स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन नर्मदापुरम। प्रति वर...

Post Top Ad

Responsive Ads Here