मादक पदार्थ का व्यवसाय करने वाला शातिर अपराधी पुलिस की गिरफ्त में एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 19 April 2023

मादक पदार्थ का व्यवसाय करने वाला शातिर अपराधी पुलिस की गिरफ्त में एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा


 

 मादक पदार्थ का व्यवसाय करने वाला शातिर अपराधी पुलिस की गिरफ्त में

एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा 

नर्मदापुरम। पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरुकरन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने जिले मे पदस्थ समस्त पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थ मे लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरूध्द प्रभावी कार्यवाही के आदेश दिए। इस आदेश के परिपालन मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पिपरिया अजय वाघमारे के  निर्देशन में थाना प्रभारी पिपरिया उमेश तिवारी एवं स्टाफ की एक टीम गठित की। जिनके द्वारा मादक पदार्थ गाँजा का व्यवसाय करने वाले आरोपी को पकड़ा गया और उसके कब्जे से कुल 3.070 किलो ग्राम मादक पदार्थ (गाँजा) जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 18-19 अप्रैल की दरम्यानी रात्री करीबन 12.30 बजे ग्राम सांडिया में सीताराम मंदिर के पास आम रोड पर एक व्यक्ति (जो सफेद रंग की छोटे चैक वाली शर्ट एवं काले रंग का लोवर पहने है) के द्वारा सफेद व हल्के खाकी रंग के खाद की बोरी के बने थैले में अवैध मादक पदार्थ गांजा रख कर बेचने की फिराक मे घूमने की सूचना मिलने पर तत्परता से पुलिस टीम गठित की जाकर धरपकड़ हेतु रवाना की गई। उक्त टीम द्वारा तत्परता से ग्राम सांडिया में सीताराम मंदिर के पास पहुंचकर घेराबंदी करते हुए दविश दी गई जो मुखबिर द्वारा बताए हुलिया अनुसार एक व्यक्ति अपने पास में सफेद हल्के खाकी रंग का खाद की बोरी का बना थैला लिये हुये बल्व की रोशनी में खड़ा दिखाई देने पर पुलिस स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया उक्त व्यक्ति की NDPS एक्ट के प्रावधानों अनुसार तलाशी की कार्यवाही की गई जो उक्त व्यक्ति के पास से मिले खाद की बोरी से बने हुए थैले में मादक पदार्थ (गांजा) भरा होना पाया जाने पर मौके पर उक्त गांजे की तौल करने की व्यवस्था कर मौके की कार्यवाही करते हुए उक्त व्यक्ति से उसके नाम पते की पूछताछ कर उक्त व्यक्ति संतोष ढीमर पिता स्व.पूरनलाल ढीमर उम्र 47 साल निवासी सीताराम घाट ग्राम सांडिया से मादक पदार्थ (गांजा) से बोरी के बने हुए थैले में कुल 3.070 किलो ग्राम मादक पदार्थ (गाँजा) जप्त किया गया। उक्त आरोपी संतोष ढीमर पिता स्व. पूरनलाल ढीमर उम्र 47 साल निवासी सीताराम घाट ग्राम सांडिया को अवैध मादक पदार्थ (गांजा) विक्रय हेतु रखे पाए जाने पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8, 20 तहत गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपी को विशेष न्यायालय नर्मदापुरम पेश किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । 

गिरफ्तार आरोपी नाम/पता- संतोष ढीमर पिता स्व. पूरनलाल ढीमर उम्र 47 साल निवासी सीताराम घाट ग्राम सांडिया। उक्त कार्यवाही में उल्लेखनीय भूमिका निरीक्षक उमेश तिवारी थाना प्रभारी पिपरिया, उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह कुशवाहा, भागचंद्र धुर्वे, सउनि प्रकाश सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक शिवशंकर पटेल आरक्षक अजमेर परिहार, मनोहर दायमा, राममोहन रजक, अफसर खान, चंद्रप्रकाश साहू एवं सराहनीय भूमिका सउनि गणेश राय, प्रधान आरक्षक विजय सिंह लोधी, आरक्षक संदीप चौधरी, अभिषेक दमाड़े की रही।

ब्यूरो रिपोर्ट मनोज सोनी

No comments:

Post a Comment

स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन नर्मदापुरम। प्रति वर...

Post Top Ad

Responsive Ads Here