अवैध रेत खनन को लेकर नर्मदा संरक्षण समिति सदस्यों ने सौंपा ज्ञापन बंद खदानों पर किया जा रहा उत्खनन - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 19 April 2023

अवैध रेत खनन को लेकर नर्मदा संरक्षण समिति सदस्यों ने सौंपा ज्ञापन बंद खदानों पर किया जा रहा उत्खनन




अवैध रेत खनन को लेकर नर्मदा संरक्षण समिति सदस्यों ने सौंपा ज्ञापन

बंद खदानों पर किया जा रहा उत्खनन 

नर्मदापुरम। नर्मदा स्वच्छता अभियान के माध्यम से नर्मदा की सफाई, जलसंरक्षण के साथ नर्मदा के संरक्षण को लेकर कार्य करने वाली नर्मदा संरक्षण समिति के सदस्यों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर नर्मदा में हो रहे अवैध रेत उत्खनन को तत्काल बंद कराने के लिये ज्ञापन सौंपा। नर्मदा संरक्षण समिति की सदस्या श्रीमती गीता मीणा ने बताया कि नर्मदा नदी से प्रतिदिन रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। आसपास के ग्राम बरण्डुआ, रंढाल सहित सिवनी मालवा विकासखंड के अंतर्गत आने वाली बाबरी, ग्वाड़ी, रामगढ़, कजलास आदि खदानों पर भारी मात्रा में रेत का उत्खनन किया जा रहा है और माँ नर्मदा के अस्तिव को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। जबकि नर्मदा संरक्षण समिति की महिलाओं द्वारा सभी घाटों पर अभियान चलाकर सफाई की जाती है, जिससे संस्था को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। रेत माफिया द्वारा घाटों को क्षतिग्रस्त किया जाता है, जिससे नर्मदा परिक्रमावासी एवं श्रद्धालुओं को समस्या का सामना करना पड़ता है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि क्षेत्र में हो रहे अवैध उत्खनन को रुकवाने की कृपा करें। 

नर्मदा संरक्षण समिति की सैकड़ों महिलाओं ने विवेकानंद घाट से बांद्राभान तक की सफाई

नर्मदा संरक्षण समिति की सैकड़ों महिला ने बुधवार को नर्मदा के विभिन्न घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाया। जिसमें विवेकानंद घाट से बांद्राभान घाट तक के सभी नर्मदा घाटों पर पर सफाई की गई। इस सफाई अभियान में नर्मदापुरम एवं रायसेन जिले के लगभग 23 गांवों की महिलाओं ने हिस्सा लिया। समिति की अध्यक्ष गीता मीणा ने बताया कि इस स्वच्छता अभियान में नर्मदापुरम जिले के अंतर्गत ग्राम पालसी, बुधवाड़ा, पतलाई, व्यावरा, आगरा, तालनगरी, बघवाड़ा, रंडाल, पालनपुर, पर्रादेह, इटारसी, धोखेड़ा की महिला शामिल हुईं। इसके अलावा माखननगर तहसील के ग्राम आंचलखेड़ा, चपलासर, सिरवाड़, आरी, सोहागपुर तहसील के ग्राम सिलारी, चिलाई, गुर्रा, डोलरिया तहसील से ग्राम मोहारी, टिगारिया, कजलास के अलावा रायसेन जिले की अबैदुल्लागंज तहसील के ग्राम कांटखेड़ा से 50 महिलाओं ने नर्मदापुरम जिले में माँ नर्मदा की साफ-सफाई  अभियान में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
ब्यूरो रिपोर्ट मनोज सोनी

No comments:

Post a Comment

स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन नर्मदापुरम। प्रति वर...

Post Top Ad

Responsive Ads Here