वाहन चैकिंग के दौरान भुवनेश्वर पालीवाल के साथ अभद्रता करने वालोें पर होगी सख्त कार्यवाही-- पुलिस अधीक्षक
पालीवाल समाज के सैकड़ों सामाजिक बंधुओं ने एकत्रित होकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा और शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की।
पुलिस अधीक्षक ने भी उन्हें शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया
नर्मदापुरम। पिपरिया में वाहन चेकिंग के दौरान भुवनेश्वर पालीवाल के साथ पुलिस द्वारा की गई अभद्रता के खिलाफ बुधवार को जिला पालीवाल समाज के सैकड़ों सामाजिक बंधुओं ने एकत्रित होकर पुलिस अधीक्षक डा गुरु करन सिंह से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपकर शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की।पुलिस अधीक्षक ने भी उन्हें शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया भुवनेश्वर पालीवाल ने बताया कि वह हार्ट पेशेन्ट है एवं 8-10 माह पहले ही उनका हार्ट का आपरेशन एंजोप्लास्टी हुई है एवं वर्तमान में बी.पी. के मरीज है। मारपीट से उनकी पसली में भी फ्रेक्चर हो गया है।
यह मामला 14 अप्रैल का है जिसमें भुवेनष्वर पालीवाल फल मार्केट से होकर मंगलवारा चौक से अपने दो पहिया वाहन से निकल रहे थे तभी वाहन चैकिंग के नाम पर पिपरिया थाने के एसआई संदीप यादव एवं नगर रक्षा समिति के सौरभ तिवारी ने इन्हें रोका एवं वाहन चैक किया। वाहन चैक करते हुए नंबर प्लेट की बात करते हुए एकदम उत्तेजित होकर श्री यादव एवं श्री तिवारी ने भुवनेश्वर पालीवाल को गाड़ी से नीचे पटक कर मारपीट चालू कर दी। इतना ही नहीं मारपीट एवं गाली-गलौंच के साथ भुवेनष्वर पालीवाल की गर्दन पकड़कर उन्हें मंगलवारा मुख्य मार्ग से घसीटते हुए थाने ले जाकर लाॅकअप में बंद कर मारपीट की एवं सार्वजनिक रूप से अपमानित कर उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने का कार्य किया। उस प्रकार मुख्य बाजार में वाहन चैकिंग के नाम पर किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति के खिलाफ गाली-गलौंच, मारपीट, गला पकड़कर थाने ले जाना पूर्णतः गैर कानूनी एवं संवेदनहीनता एवं अमानवीयता की पराकाष्ठा है। जो कि सीसीटीवी कैमरों द्वारा एवं अन्य लोगों ने मोबाइल पर रिकार्ड किया है। भुवनेश्वर पालीवाल के साथ मारपीट, गाली-गलौंच एवं गला पकड़कर घसीटते हुए थाने ले जाने में एसआई संदीप यादव एवं नगर रक्षा समिति के सौरभ तिवारी दोनों शामिल थे।
परंतु भुवनेश्वर पालीवाल की शिकायत एवं पालीवाल समाज पिपरिया के ज्ञापन के बाद सिर्फ सौरभ तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। जबकि एसआई संदीप यादव की भूमिका भी सौरभ तिवारी से ज्यादा थी परंतु उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई। एफआईआर में उनका नाम तक नहीं लिखा गया।
अतः नर्मदापुरम जिले की संपूर्ण पालीवाल ब्राह्मण समाज द्वारा सोमवार को आपके समक्ष उपस्थित होकर इस ज्ञापन के माध्यम से आपसे निवेदन करते है कि इस प्रकारण में संदीप यादव एसआई का नाम भी एफआईआर में जोड़ा जावे एवं श्री यादव एवं श्री तिवारी के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जावे, जिससे भविष्य में किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति के खिलाफ इस प्रकार की घटना की पुनर्रावृत्ति न हो। उक्त घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामला जांच में है एवं निष्पक्ष जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा उस पर विभाग जरूर कार्यवाही करेगा। किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा आम नागरिक के द्वारा जो भी गलत बर्ताव करेगा उसे पुलिस विभाग बर्दाश्त नहीं करेगा। मैंने इस घटना के बाद सभी थानों में उक्त घटना की पुनरावृत्ति ना हो उसके लिए आदेशित किया है। इस अवसर पर नर्मदापुरम विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भवानी शंकर शर्मा, पालीवाल समाज के अध्यक्ष पंडित बालकृष्ण शर्मा , अरुण शर्मा सहित जिले भर से आए पालीवाल समाज के लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।
खास खबर ब्यूरो रिपोर्ट मनोज सोनी


No comments:
Post a Comment