भारतीय डाक विभागकार्यालय मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, मध्यप्रदेश परिमंडल, भोपाल द्वारा दीन दयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 14 August 2025

भारतीय डाक विभागकार्यालय मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, मध्यप्रदेश परिमंडल, भोपाल द्वारा दीन दयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना

भारतीय डाक विभाग
कार्यालय मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, मध्यप्रदेश परिमंडल, भोपाल द्वारा दीन दयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना

नर्मदा पुरम। भारतीय डाक विभाग फिलैटली छात्रवृति योजना "दीन दयाल स्पर्श योजना " वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत कक्षा 06 से 09 तक के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृति प्रदाय करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित करता है, जिसमें कक्षा 06 से 09 तक प्रत्येक कक्षा में चयनित 10-10 विद्यार्थियों को छात्रवृति प्रदान की जाएगी। छात्रवृति की राशि रुपए 6000/- एक वर्ष के लिए होगी। विस्तृत जानकारी भारतीय डाक विभाग की वेबसाइट http://www.indiapost.gov.in से अथवा संबंधित प्रवर अधीक्षक डाकघर / अधीक्षक डाकघर कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
योजना के लिए पात्रता शर्तें :-
आवेदक को संबंधित विद्यालय में स्थित फिलैटली क्लब का सदस्य होना चाहिए, यदि किसी विद्यालय में फिलैटली क्लब नहीं है तो विद्यार्थी/प्रतियोगी का किसी भी डाकघर में सक्रिय फिलैटली जमा खाता होना चाहिए, बिना फिलैटली जमा खाते के आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा।
छात्रवृत्ति की राशि मान्यता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा 06 से 09 तक के नियमित छात्रों को वार्षिक आधार पर वितरित की जाती है।
प्रतियोगी का विगत परीक्षा का परिणाम 60% अथवा समांतर ग्रेड से अधिक होना चाहिए। अनुसूचित जाति/जनजाति विद्यार्थियों के लिए 05% प्रतिशत अतिरिक्त छूट प्रदान की जावेगी। 
 चयन प्रक्रिया: - चयन प्रक्रिया में 02 (दो) स्तर होंगे।
स्तर 01- लिखित क्विज परीक्षा दिनांक 28.09.2025 को आयोजित की जावेगी, जिसमें 50 बहुविकल्पीय प्रश्न सम सामयिकी, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, खेल/संस्कृति प्रत्येक से 05 प्रश्न एवं स्थानीय व राष्ट्रीय फिलैटली से संबंधित क्रमशः 10 एवं 15 प्रश्न रहेंगे, लिखित क्विज की समय अवधि एक घंटा रहेगी। लिखित परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र द्वारा स्थान एवं समय की सूचना दी जावेगी। लिखित परीक्षा में उपस्थित होने के लिए कोई भी यात्रा व्यय देय नहीं होगा।
स्तर 02- लिखित क्विज में चयनित विद्यार्थियों को स्तर 02 में भाग लेने हेतु फिलैटली प्रोजेक्ट प्रस्तुत करना होगा, फिलैटली प्रोजेक्ट प्रस्तुत करने की अंतिम दिनांक 09.11.2025 तक रहेगी। फिलैटली प्रोजेक्ट हेतु विषय अलग से सूचित किये जायेंगे ।
आवेदन प्रक्रिया-
उक्त छात्रवृत्ति योजना में भाग लेने हेतु आवेदन पत्र नजदीकी डाकघर में उपलब्ध होंगे तथा निर्धारित प्रारूप में पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन पत्र अन्तिम तारीख को समय 16.00 बजे तक या उसके पहले संबंधित प्रवर अधीक्षक/ अधीक्षक डाकघर के कार्यालय के पते पर रजिस्टर्ड/स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजा जाना है। आवेदन पत्र के लिफाफे पर स्पष्ट रूप से दीन दयाल स्पर्श छात्रवृति योजना वर्ष 2025-26 लिखा हुआ होना आवश्यक है। आवेदन पत्र प्रेषित करने की अंतिम दिनांक 20.09.2025 समय 16.00 बजे तक है। इसके बाद प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा। आवेदन पत्र पर पता निम्नानुसार होगा। प्रवर/अधीक्षक, संभाग, पिन कोड ( प्रवर अधीक्षक/ अधीक्षक डाकघर, प्रवर अधीक्षक/ अधीक्षक डाकघर का पता अपने निकटतम डाकघर से प्राप्त किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता के संग" अभियान के तहत नर्मदा एजुकेशन सोसाइटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन द्वारा रैली का आयोजन

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  "हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता के संग" अभियान के तहत नर्मदा एजुकेशन सोसाइटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन द...

Post Top Ad

Responsive Ads Here