खौफनाक हादसा : कार के हुए दो टुकड़े, 3 लोगों की मौके पर मौत - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 11 June 2021

खौफनाक हादसा : कार के हुए दो टुकड़े, 3 लोगों की मौके पर मौत

 छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा-नागपुर मार्ग पर उमरा नाला के पास एक जबरदस्त और दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट हुआ। एक कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के दो टुकड़े हो गए। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि परिवार शादी समारोह से नागपुर से वापस आ रहा था तभी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर Chhindwara Road Accident पुलिया से टकरा गई और भीषण हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि हादसा इतना खतरनाक था कि कार पुलिया से टकराने के बाद दो टुकड़ो में बंट गई जैसे किसी ने आरी से कार को बीच से काट दिया हो।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कार में 5 लोग सवार थे जिनमें से तीन महिलाओं की मौत हुई है और 2 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दरअसल सौसर थाना अंतर्गत रामाकोना में शादी समारोह में शामिल होने एक परिवार नागपुर से रामा कोना आया था रामा कोना से वापस नागपुर के लिए निकले परिवार के लोग दुर्घटना के शिकार हुए हैं।  सौंसर टीआइ राजाराम दुबे ने बताया कि कार सवार रामकोना में एक शादी समारोह से सौंसर लौट रहे थे इसी दौरान सौंसर के समीप नागपुर मार्ग पर कार पुलिया से जा टकराई। इस हादसे में सौंसर निवासी रोशनी पति अनूप जायसवाल, माधुरी पति आनंद जायसवाल, कलमेश्वर निवासी प्रिया पति सचिन जायसवाल की मौके पर मौत हो गई जबकि कार चला रहे सचिन जायसवाल तथा उनके बाजू में बैठी नीलम जायसवाल गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल 108 वाहन से नागपुर रेफर किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उईके ने बताया दुर्घटना के बाद मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।source : https://bansalnews.com/chhindwara-road-accident-two-pieces-of-car-3-people-died-on-spot

No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here