वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया……और बन गए ‘फीमेल’! - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 11 June 2021

वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया……और बन गए ‘फीमेल’!

 नागपुर. कोरोना संकट में प्रशासन की लापरवाही के चलते एक पत्रकार को वैक्सीन सेंटर में दूसरी डोज लेने के बाद फीमेल ( महिला) बना दिया गया। सोचिए जब एक पत्रकार के साथ ऐसा हो सकता है तो आम आदमी की हालत क्या होगी।

ऐसे खुली मनपा की पोल

 मामला कुछ यूं है कि नागपुर निवासी 68 वर्षीय पत्रकार दिनेशकुमार श्रीवास्तव ने शहीद चौक  स्थित महानगरपालिका  के  दाजी दवाखाना में 9 मई को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली।  बाद में  उन्होंने जब सर्टिफिकेट डाउनलोड किया तो वे  यह देखकर दंग रह गए कि जेंडर के कॉलम में  उनके नाम के आगे ‘मेल की जगह ‘फीमेल’ लिखा गया है। दिनेश ने तुरंत अपना आधार कार्ड निकाला और चेक किया। उनके आधार कार्ड में साफ तौर पर मेल लिखा हुआ था। वे समझ गए कि ये मनपा के डॉक्टर की लापरवाही से हुआ है।

और भी होंगे ऐसे मामले

दिनेश ने  कहा कि मनपा में ऐसे और भी मामले होंगे। मेरी मनपा आयुक्त और महपौर से मांग है कि वे सारे सर्टिफिकेटों की जांच करवाएं। उन्होंने कहा कि मेरा सर्टिफिकेट बेकार हो गया है। इसका मैं क्या करूं? कोरोना के बीच में मैं  इस गलती को कहां और  कैसे दुरुस्त करवाऊं, यह समझ में नहीं आ रहा है।





No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here