मानव सेवा ईश्वर की उपासना:गडकरी - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 18 July 2021

मानव सेवा ईश्वर की उपासना:गडकरी

गणात्रा को ‘अजय-अमर सेवा सम्मान’ 

नागपुर : केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने कहा कि मानव सेवा ही प्रभु की उपासना है। इसे अपनाने वाले सदैव श्रद्धा के पात्र होते हैं। विदर्भ सेवा समिति द्वारा यहां आयोजित समारोह में बोलते हुए गडकरी ने कहा कि  समाज को सदैव ऐसे लोगों के  प्रति  ऋणी  रहना  चाहिए। बता दें कि  स्व. अजय पांडे की याद में यह अजय-अमर सेवा सम्मान शुरू किया गया है। पांडे जी की कोरोना से मृत्यु हो गई थी। नव रात्र दवाखाना के प्रमुख प्रफुल्ल गणात्रा को श्री गडकरी ने शील्ड, मान पत्र व शाल- श्रीफल देकर अजय-अमर सेवा सम्मान प्रदान किया। 

इस अवसर पर  अजय पांडे की सुपुत्री अंशिका पांडे, बड़े भाई अरविंद पांडे, संजय पांडे, पार्षद मनोज गावंडे, विशेष रूप से उपस्थित थे। प्रास्ताविक भाषण अध्यक्ष आनंद निर्बाण ने तथा संचालन कार्याध्यक्ष डॉ. संतोष मोदी ने किया। अतिथि परिचय सचिव अशोक आर. गोयल ने दिया। आभार सहसचिव प्रशांत मानेकर ने माना। इस अवसर गिरधारी मंत्री, विजय शर्मा, आशीष नेब, आकाश आचार्य, रज्जू चौरसिया, विजय तलाह, विजय नागरेचा, श्रीकांत दुबे, मनीष हुडिया आदि उपस्थित थे।




No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here