चोरों ने ढाई लाख रुपए कीमत के साढ़े चार किमी लंबे बिजली तार किए चोरी, पुलिस ने मामला किया दर्ज -बिजली के खंभे तोड़कर काटे तार, क्षेत्र में पहले भी चोरी हो चुके हैं तार - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 11 November 2021

चोरों ने ढाई लाख रुपए कीमत के साढ़े चार किमी लंबे बिजली तार किए चोरी, पुलिस ने मामला किया दर्ज -बिजली के खंभे तोड़कर काटे तार, क्षेत्र में पहले भी चोरी हो चुके हैं तार



अदनान खान सांची रायसेन। 
दीपावली पर्व पर जहां लोग त्योहार मना रहे थे। उसी रात में चोरों ने बिजली की चालू लाइन में ऐरन फीडर से चिरोली गांव तक खंभे तोड़- तोड़ कर 33 व 11 केवी लाइन के ढाई लाख रुपए कीमत के साढ़े चार किमी लंबे तार चोरी कर लिए। और इतनी बड़ी चोरी होने के बाद भी किसी को भनक तक नहीं लग सकी। क्षेत्र में यह तार चोरी की घटना पहली बार नहीं हुई है इसके पहले भी लाखों रुपए कीमत के बिजली तार चोरी जा चुके हैं। तार चोर गिरोह क्षेत्र में सक्रिय बताया जाता है। वहीं तार चोरी का मामला पुलिस में दर्ज कराया गया है। जानकारी के अनुसार चोरों ने घटना को अंजाम देने के लिए बिजली की सप्लाई भी बंद नही की और चालू लाइन में ही तार चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। कुछ समय पूर्व भी चोरों ने इसी तरह से वारदात को अंजाम देकर गुलगांव क्षेत्र में भी अनेक खंबों से तार चोरी किया था। गौरतलब है कि इस क्षेत्र में काफी लंबे अरसे से तार चोर गिरोह सक्रिय बना हुआ है। परन्तु ये गिरोह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पा रहा है। इस मामले में कुछ लोगों द्वारा बताया गया है कि गुलगांव क्षेत्र से लगे हुए जंगल में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले लोग चार पहिया व दो पहिया वाहनों से डेरा जमाए रहते हैं। और मौका पाते ही आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे डालते हैं। लेकिन इतना सब होने के बाद भी पुलिस के हाथ इस गिरोह तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। इतनी बड़ी चोरी की घटना होना भी पुलिस के रात्रि गश्त पर सवालिया निशान लगा रही है। जिसमें 20 खंभों के तार चोरी हो गए हों और पुलिस को इस मामले की भनक तक नही लगी।सलामतपुर सांची विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर प्रांजल शर्मा ने बताया कि चोर बिजली की चालू लाइन के 20 खंभों के तार काटकर चोरी कर ले गए हैं। चोरी गए तार लगभग साढ़े चार किमी लंबे व ढाई लाख रुपए कीमत के थे। यह घटना दीपावली की रात 12 बजे से सुबह 5 बजे के बीच बताई गई है। तार चोरी घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई गई है। वहीं इस मामले की प्रतिलिपि उपमहाप्रबंधक विद्युत मंडल रायसेन तथा पुलिस अधीक्षक रायसेन को भी भेजी गई है।

इनका कहना है। 
ऐरन फीडर से चिरोली तक लगभग साढ़े चार किमी की लंबाई के तार चोरों द्वारा खंबे तोड़कर काट लें गए हैं। जिससे चिरोली, मरमटा, सिलवाहा, सरचम्पा, बांसखेड़ा गांव की विद्युत आपूर्ति प्रभावित भी हुई थी। इसकी रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई गई है।
प्रांजल शर्मा, जूनियर इंजीनियर विद्युत मंडल सलामतपुर। 

विद्युत मंडल द्वारा दीपावली की रात्रि में 20 खंभों से तार चोरी होने का मामला दर्ज कराया गया है। हमने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। शीघ्र ही हम तार चोर गिरोह को अपनी गिरफ्त में लेने प्रयासरत हैं । 
एमएल भाटी, थाना प्रभारी सांची




    

*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

No comments:

Post a Comment

स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन नर्मदापुरम। प्रति वर...

Post Top Ad

Responsive Ads Here