खरगोन 28 मार्च 2022। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी ने 38 वर्षीय आरोपी भुरीबाई
बाई पर 1 हजार रूपये का ईनाम देने की उद्घोषणा जारी की है। आरोपी भुरीबाई पति
विजय भील निवासी सोनिया नगर मंडलेश्वर का थाना मण्डलेश्वर में अपराध
क्रमांक 420/8 की धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध है। पुलिस
अधीक्षक श्री चौधरी ने आरोपी को पकड़ने या बंदी बनाने में पुलिस का सहयोेग करने वाले
को घोषित ईनाम दिया जाएगा। जानकारी देने वाले का नाम गोपनिय रखा जाएगा वहीं
पुरस्कार वितरण के संबंधी में पुलिस अधीक्षक श्री चौधरी का निर्णय अंतिम रहेगा।
..............................
.jpg)
No comments:
Post a Comment