मां-बाप ने तीन दिन के बच्चे का किया सौदा - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 19 June 2022

मां-बाप ने तीन दिन के बच्चे का किया सौदा


नई दिल्ली | दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर एक आठ महीने के बच्चे को छुड़ाया है। इस बच्चे को उसके ही माता-पिता ने बेच दिया था। उस समय वह महज तीन दिन का था। सौदा पांच लाख रुपये में हुआ था। लेकिन 20 हजार रुपये के बाद खरीदने वाले ने जब माता-पिता को अतिरिक्त राशि नहीं दी तो मां ने दिल्ली महिला आयोग से संपर्क किया। इसके बाद पुलिस के साथ मिलकर आयोग ने कार्रवाई की।दरअसल बच्चे की मां ने 181 महिला हेल्पलाइन पर उसके बच्चे को खरीदने वाली महिला से शेष राशि दिलवाने के लिए आयोग से सहायता मांगी जिसके बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। आयोग ने मामले को विस्तार से समझने के लिए तुरंत ही एक टीम उस महिला के पास भेजी। तब पता चला कि बेचे गए बच्चे के माता-पिता के पहले से ही चार बच्चे थे। वह अब संतान नहीं चाहते थे जिसके कारण बच्चे की मां गर्भपात कराना चाहती थी।






*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

No comments:

Post a Comment

महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी  ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here