श्रीलंका के सरकारी टीवी चैनल पर प्रदर्शनकारियों का हमला - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 13 July 2022

श्रीलंका के सरकारी टीवी चैनल पर प्रदर्शनकारियों का हमला





श्रीलंका के राष्ट्रीय टीवी चैनल एसएलआरसी को बुधवार को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। एसएलआरसी को जाथिका रूपवाहिनी के नाम से भी जाना जाता है। इसने प्रदर्शनकारियों के हमले के बाद अपना लाइव टेलीकास्ट सस्पेंड कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदर्शनकारियों टीवी चैनल के परिसर को चारो ओर से घेर लिया था। कोलंबो स्थित सरकार के स्वामित्व वाले श्रीलंका रूपवाहिनी निगम ने अपना लाइव प्रसारण ऐसे समय में सस्पेंड किया है जब संकटग्रस्त देश के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे श्रीलंका छोड़कर भाग गए हैं।  टीवी चैनल के परिसर में घुसने वाले प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने मांग की थी कि वे केवल 'सरकार विरोधी प्रदर्शन' और मनोरंजन कार्यक्रम से संबंधित ही समाचार चलाएं। इस दौरान चैनल ने प्रदर्शनकारियों को अपना पक्ष दर्शकों तक पहुंचाने के लिए करीब 15 मिनट का समय दिया गया था। जिसके बाद चैनल ने प्रसारण बंद कर दिया। हालांकि, अस्थायी निलंबन के बाद एसएलआरसी ने अपनी प्रसारण गतिविधियों को फिर से शुरू कर दिया है।



*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

No comments:

Post a Comment

महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी  ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here