मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
थाना माखननगर पुलिस को केवल चोरी के मामले मे 24 घण्टे मे चोरो को पकडने मे मिली बड़ी सफलता
एके एन न्यूज नर्मदा पुरम। थाना माखननगर के ग्रामीण क्षेत्र मे केबल चोरी की घटना को संज्ञान में लेते हुये वरिष्ट अधिकारियो के निर्देशानुसार अपराध क्र.- 604/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. मे दिनाँक 04/10/2025 को प्रार्थी दिनेश सैनी पिता कृष्णकुमार सैनी निवासी सांगाखेड़ाकला के व्दारा थाना पर रिपोर्ट की गई कि दिनाँक 01/10/2025 की रात्रि मे उसके खेत मे लगे ट्यूबवेल से तथा पडोसी खेत वाले पवन बाथरे एवं अमित मालवीय के खेत के ट्यूबवेल से 50-50 फिट कुल 150 फिट केबल अज्ञात व्यक्ति व्दारा काटकर चोरी कर ली गई है। केबल की कीमत 15,000 रूपये है।
थाना माखननगर पुलिस व्दारा अपराध पंजीबध्द कर 24 घण्टे में केबल चोरो का पता लगाकर उन्हे आज दिनाँक 05/10/2025 को पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया. आरोपीगण सुनील पिता शंकरलाल अहिरवार उम्र 35 साल निवासी सांगाखेड़ा कला रूपशंकर पिता बसोडीलाल अहिरवार उम्र 20 साल निवासी सांगाखेड़ा कला, बंटी पिता सुखराम अहिरवार उम्र 23 साल निवासी सांगाखेड़ा कला से पूछताछ पर आरोपियो के व्दारा अपराध किया जाना स्वीकार किया ।
चोरी किया गया केबल 150 फिट कीमती 15,000 रूपये अपने कब्जे से घरो मे छुपाकर रखा हुआ पुलिस को बरामद कराया। आरोपीगण के विरूध्द मामले मे वैधानिक कार्यवाही की जाकर तीनो आरोपियो को न्यायालय पेश किया गया जेल वारण्ट बनने पर जेल दाखिल किया गया।पुलिस टीम निरीक्षक मदनलाल पवार, उनि अशोक वरबडे, आर. 251 नरेन्द्र माकोडे, आर. 795 रविन्द्र, आर. 390 रोहित, चालक आर. 880 राकेश मेहरा की मुख्य भूमिका रही।

No comments:
Post a Comment