रोजगार के लिए दौड़े:बरसते पानी में 65 किमी दौड़कर भोपाल पहुंचे बीपीएड-एमपीएड पास 70 युवा - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 24 July 2021

रोजगार के लिए दौड़े:बरसते पानी में 65 किमी दौड़कर भोपाल पहुंचे बीपीएड-एमपीएड पास 70 युवा

 


भोपाल - मप्र में पिछले 13 साल से पीटीआई यानि खेल शिक्षकों एवं व्यायाम शिक्षकों की भर्ती नहीं हुई है। स्कूलाें में बच्चाें काे खेलाें की एबीसीडी सिखाने वाला काेई नहीं है। इसलिए बीपीएड-एमपीएड करने वाले बेरोजगार युवा शुक्रवार को विदिशा से दौड़ लगाते हुए भोपाल पहुंचे। बरसते पानी में 65 किलोमीटर के इस फासले में भी इनकी दौड़ जारी रही। छात्र शिवनाथ सिंह बैस ने बताया कि सुबह 6:00 बजे दौड़ शुरू की थी। 12:30 बजे भोपाल पहुंचे। सभी सीएम हाउस पहुंचे। सीएम नहीं मिले तो अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद सभी ने स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार के बंगले पहुंचकर व्यथा सुनाई।

मंत्री को सुनाई व्यथा.. 2008 में 60 पदों पर हुई थी भर्ती

2008 में पीटीआई के 60 पदों पर भर्ती हुई थी। तब से इन पदों पर भर्ती नहीं की गई। 3 साल पहले स्कूल शिक्षा विभाग में शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए पात्रता परीक्षा ली गई, तब भी इन पदों पर भर्ती नहीं की गई। 70 फ़ीसदी पद खाली हैं 341 पुराने पीटीआई कार्यरत हैं।


Source - https://bit.ly/3rwn0ck

No comments:

Post a Comment

महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी  ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here