नई दिल्ली । दिल्ली की केजरीवाल सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की बढ़ती घटनाओं के कारण राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता रविवार की सुबह 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंचन गई है। उन्होंने इन राज्यों की सरकारों से 'जिम्मेदार' दृष्टिकोण अपनाने का अनुरोध किया। राय ने कहा कि यह सामान्य चलन है कि जैसे-जैसे पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में पराली जलाने की घटनाएं बढ़ती हैं, दिल्ली में वायु गुणवत्ता बिगड़ने लगती है। मंत्री ने कहा कि दो दिन पहले दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 171 था, लेकिन पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की घटनाएं बढ़ने के साथ ही एक्यूआई खराब होने लगा और रविवार को यह 284 रहा।
उन्होंने कहा, यह एक सामान्य प्रवृत्ति रही है। हमने पड़ोसी राज्यों से पराली जलाने की घटनाओं को नियंत्रित करने की अपील की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। पराली जलाने के विकल्प के रूप में हमने खेतों में बायो डीकंपोजर का छिड़काव शुरू कर दिया है, ऐसा ही पड़ोसी राज्यों को करना चाहिए। राय ने कहा, (पड़ोसी) राज्यों को पराली जलाने की घटनाओं को कम करने के लिए एक जिम्मेदार दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता है। उन्हें अपने राज्यों में बायो-डीकंपोजर का छिड़काव करने की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके। विवार को सुबह 11 बजे दिल्ली में एक्यूआई 339 था, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 और 100 संतोषजनक, 101 और 200 मध्यम, 201 और 300 खराब, 301 और 400 बहुत खराब, और 401 और 500 गंभीर माना जाता है।
Post Top Ad
Monday, 18 October 2021
गोपाल राय बोले- पराली जलाने से रोकने के लिए जिम्मेदार दृष्टिकोण अपनाएं पड़ोसी राज्य
Tags
# national
About Editor Desk
national
Label:
national
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
जघन्य दोहरे हत्या कांड का पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा, पांच आरोपी गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की गाली गलौज की बात पर हुई हत्या, गांव से आटो से ले जाकर की अलग अलग जगहों पर आरोपियों ने की हत्या आरोपी केवलराम पूर्व में तिहरे हत्या कांड में काट चुका है 20 साल जेल अभियुक्त दिनेश उर्फ दिन्नू को हत्या मामले में 20 साल सजा अपील पर है बाहर आरोपी ने स्वयं को बचाने के लिए परिजनों को किया था गुमराह रेत कंपनी के कर्मचारियों पर लगाया था इल्जाम शुभम की गले व सिर में बका मार कर की थी हत्या करन कीर की मृत्यु को ट्रेन एक्सीडेंट बताने के लिए बेहोशी की हालत में ट्रैक पर लिटाया था हत्या के बाद आरोपीगणों ने की थी मछली पार्टी
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ जघन्य दोहरे हत्या कांड का पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा, पांच आरोपी गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को पुरुस्कृत क...
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Author Details
Manoj Soni
email : amansoni.hbd@gmail.com
+919977239134
Narmadapuram
No comments:
Post a Comment