शिमला । हिमाचल में तीन विधानसभा और 1 लोकसभा सीट के उपचुनाव में हार के बाद से भाजपा लगातार मंथन में जुटी है।इतना ही नहीं प्रदेश के उपाध्यक्ष कृपाल परमार और सिरमौर जिले के अध्यक्ष पवन गुप्ता ने पद से इस्तीफा तक दे दिया है।वहीं पार्टी ने अंतर्कलह और अनुशासनहीनता को रोकने के लिए 24 नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी करने का फैसला लिया है। पार्टी के सीनियर नेताओं का मानना है कि अनुशासनहीनता को रोकने के लिए ऐसा करना जरूरी है। शिमला में चल रही तीन दिवसीय बैठक में अनुशासनहीनता का मुद्दा छाया रहा। इसके अलावा भीतरघात को पार्टी की हार की अहम वजह माना गया है।
सीएम जयराम ठाकुर, पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल सहित पार्टी के कई सारे सीनियर नेताओं ने माना कि कुछ लोगों की गतिविधियां पार्टी विरोधी थीं। उनके चलते वोट कटे और उसका नतीजा हार के तौर पर सामने आया है। बैठक में राज्य के प्रभारी अविनाश राय खन्ना के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्योदान सिंह भी हिस्सा ले रहे हैं। इस बैठक में उपचुनाव की हार को लेकर मंथन हो रहा है और जरूरी होने पर सरकार से लेकर संगठन तक में बदलाव भी किए जा सकते हैं। इस बारे में एक रिपोर्ट तैयार कर केंद्रीय नेतृत्व को भेजी जाएगी।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि बैठक में इस बात का संज्ञान लिया गया है कि कुछ नेताओं की भीतरघात के चलते नुकसान पहुंचा है। इन लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी तिया जाएगा। यही नहीं संतोषजनक जवाब न मिलने पर ऐक्शन भी लिया जा सकता है। यही नहीं शर्मा ने खुले तौर पर स्वीकार किया कि उपचुनाव के नतीजे भाजपा की आंखें खोलने वाले हैं और इससे निपटने के लिए रणनीति बनानी होगी ताकि 2022 के विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की जा सके। यही नहीं उन्होंने कहा कि पार्टी के केंद्रीय की ओर से सरकार और संगठन में बड़े फेरबदल पर भी मुहर लग सकती है।
Post Top Ad
Saturday, 27 November 2021
हिमाचल उपचुनाव में हार के मंथन में जुटी भाजपा, 24 नेताओं को कारण बताओ नोटिस
Tags
# politics

About Editor Desk
politics
Label:
politics
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
रोटरी क्लब ऑफ ने संस्था को दिया एलपीजी.गैस कनेक्शन
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ रोटरी क्लब ऑफ ने संस्था को दिया एलपीजी.गैस कनेक्शन नर्मदा पुरम। हाउसिंग बोर्ड स्थित संकल्प बधिर विशेष संस्था में प...

Post Top Ad
Responsive Ads Here
Author Details
Harish Shukla
email : harishshukla.bpl@gmail.com
9826966003
9/603 Soumya Parkland Awadhpuri Khajuri Kalan Bhopal 462022
No comments:
Post a Comment