खरगोन 27 मार्च 2022। पक्का मकान बन जाने की खुशी में भगवानपुरा जनपद के गांव
बनहुर के दितु डावर ने गृहप्रवेश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित किया है।
दितु ने अपनी बोली में कहा कि राम राम मोदी जी मार नाउ दितु डावर ग्राम पंचायत
जामनिया पानी छे। मंगलवार ने गृहप्रवेश म जरूर जरूर आवणु छे। दितु जैसे ही जिले के
कई हितग्राही है जो आवास बनाकर अपनी खुशी बया कर रहे हैं। इसमें कई ऐसे हितग्राहीहै
जो मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। बकरी पालन, मजदूरी याकृषि
या विकलांग है या कोई अपने बेटे पीएम श्री मोदी और सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान
को ही मान रहे हैं और आशीर्वाद दे रहे है।
.jpg)
No comments:
Post a Comment