मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
जैसा सुना था उससे भी अच्छे हैं नर्मदापुरम के अधिवक्ता
किसी भी अधिवक्ता के मान सम्मान में कभी कमी न आएं-प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश तृप्ति शर्मा
नर्मदापुरम। जैसा सुना था उससे भी अच्छे हैं नर्मदापुरम के अधिवक्ता। यह बात आपके व्यवहार को देखकर मैं कह सकती हूं। मेरा हमेशा यह प्रयास रहेगा कि किसी भी अधिवक्ता के मान सम्मान में कभी कमी न आएं। यह बात नर्मदापुरम जिले की प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश तृप्ति शर्मा ने जिला अधिवक्ता संघ द्वारा आयोजित सम्मान एवं सौजन्य भेंट कार्यक्रम में कहीं।
संघ सचिव मनोज जराठे ने बताया कि इस दौरान संघ अध्यक्ष दीपक जैन, वरिष्ठ अधिवक्ता एसएस ठाकुर, केके जराठे, बंसत चौहान, एसएस पटेल, अजित सिंह रघुवंशी, जीआर सराठे, प्रशांत तिवारी, केके थापक, रामराज सिंह ठाकुर, मोरसिंह चौहान, राकेश फौजदार, विजया कदम, कुसुम तोमर, शमशाद खान, अजय तिवारी, सुरेन्द्र सिह राजपूत, बलवंत ठाकुर, राजा चौहान, प्रदीप मिश्रा, दिलीप नामदेव, नीतेश गौर, उपाध्यक्ष मनोज यादव, सहसचिव क्षमा चौहान, कोषाध्यक्ष राकेश शर्मा, ग्रंथपाल पीडी चौरे,कार्यकारणी सौरभ तिवारी, सीके कुरापा, अभिषेक दीक्षित, दीपक सोन, प्रकाश कुशवाहा एवं सुरेन्द्र सिह राजपूत, आशीष बिजोरिया, प्रकाश दुबे, विक्रम परते, भूपेन्द्र वर्मा, अमित गुबरेले, आशीष ठाकुर, जीतेन्द्र गौर, राजेश अग्रवाल, रत्नेश दुबे, असलम बैग, मनीष शर्मा, योगेश पटेल, संजीव बग्गन, कल्पेश दुबे, संजेश सिंह राजपूत, आदित्य तिवारी, विजेन्द्र राजपूत, अनुराग दुबे, धर्मेन्द्र दुबे, शफीक खान, संदीप दुबे, मुकुल वर्मा, विवेक शर्मा, रितेश विश्वकर्मा, राशिद खान, सुनील मालवीय, पुरूषोत्तम व्यास के अलावा अन्य अधिवक्ता,एवं सभी न्यायाधीश मौजूद रहे। मंच संचालन विश्वेश्वर तिवारी ने किया और आभार संघ सचिव मनोज जराठे ने माना।

No comments:
Post a Comment