प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) गृह प्रवेश कार्यक्रम आज - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 29 March 2022

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) गृह प्रवेश कार्यक्रम आज

बुरहानपुर/28 मार्च, 2022/- प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल उपस्थिति में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में 5.50 लाख आवासों में गृह प्रवेश कार्यक्रम 29 मार्च 2022 को दोपहर 12 स्थान माता राजा कॉलेज स्टेडियम छतरपुर से ऑनलाइन किया जा रहा हैं। बुरहानपुर जिले की 55 ग्राम पंचायत के 298 आवास जिसमें जनपद पंचायत खकनार के 155 एवं बुरहानपुर जनपद पंचायत के 143 आवास में गृह प्रवेश कार्यक्रम किया जा रहा है। गृह प्रवेश कार्यक्रम में पारंपरिक तौर पर गृह प्रवेश कराया जाएगा। इस अवसर पर घर की साज-सज्जा, तोरण, रंगोली, बलून, रिबन, फूल माला, शंख, ढोल इत्यादि से कराया जाएगा।यह कार्यक्रम जिला, जनपद, ग्राम पंचायत एवं गांव स्तर पर वर्चुअल कार्यक्रम का लाइव प्रसारण समस्त ग्राम में दिखाया जाएगा। कार्यक्रम का प्रसारण दूरदर्शन डीडी एमपी एवं डंकीलं च्तंकमेी ब्ड म्अमदजे ीजजचेरूध्ध्बउमअमदजेण्उचण्हवअण्पद से जुड़ा जा सकता है।





*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

No comments:

Post a Comment

महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी  ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here