नर्मदा पुरम नगर को सर्व सुविधा युक्त , साफ स्वच्छ , सुव्यस्थित एवं सौंदर्य युक्त बनाने हेतु लगातार सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। सी एम ओ - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 5 January 2023

नर्मदा पुरम नगर को सर्व सुविधा युक्त , साफ स्वच्छ , सुव्यस्थित एवं सौंदर्य युक्त बनाने हेतु लगातार सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। सी एम ओ


 
नर्मदा पुरम नगर को सर्व सुविधा युक्त , साफ स्वच्छ , सुव्यस्थित एवं सौंदर्य युक्त बनाने हेतु लगातार सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। सी एम ओ

नर्मदापुरम्- विधायक डॉ. सीतासरन् शर्मा के मार्गदर्शन एवं नीरज कुमार सिंह कलेक्टर जिला नर्मदापुरम् के दिशा निर्देशन तथा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति नीतू यादव एवं नवनीत पाण्डे मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद के कुशल नेतृत्व में नगर ’’नर्मदापुरम्’’ को नगर वासियों को सर्व सुविधायुक्त, साफ-स्वच्छ, सुव्यवस्थित, सौन्दर्ययुक्त बनाने हेतु लगातार सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं, मु.न.पा.अधिकारी नवनीत पाण्डेय द्वारा  प्रतिदिन प्रातः काल 8.00 बजे से ही हाका दल एवं अतिक्रमण दल के प्रमुखों एवं अन्य कर्मचारियों को निर्देश प्रदान कर दिए जाते हैं कि, नगरीय क्षेत्र के मुख्य मार्गों चौक चौराहों एवं अति-व्यस्ततम स्थलों पर विचरण करने वाले आवारा एवं पालतु पशुओं को पकड़कर नगरीय सीमा से बाहर ऐसे स्थलों पर कराए  किए जा रहे हैं जहॉं पषुओं को पर्याप्त पेयजल, एवं खाने पीने की व्यवस्था हो ।
नगरीय क्षेत्र के प्रमुुख चौक-चौराहों अति व्यस्ततम् स्थलों जैसे- जिला कार्यालय से सर्किट हाउस,  एन.एम.व्ही. तिराहा, हीरो-होण्डा शोरूम चौराहा, सतरास्ता, एस.एन.जी तिराहा, रेल्वे पुलिया मार्ग, इंदिरा गॉधी चौक, मुख्य बाजार क्षेत्र के आवारा आवारा पशुओं को हटाने एवं अनाधिकृत अतिक्रमण का हटाने तथा जहॉं तहॉं बैठकर एवं ठेला लगाकर फल एवं सब्जी बिक्री कर रहे अव्यवस्थित व्यवसायियों को अपने निर्धारित स्थल पुतली बाई स्कूल के पास कोठी बाजार में भिजवा कर व्यवस्थित किया जा रहा है जिसके स्पष्ट परिणाम परिलक्षित हो रहे हैं।
विगत 3 दिवस से लगातार शीत ऋतु में कड़ी ठंण्ड के कहर से बचाव हेतु नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा सम्पूर्ण रात्री में नगरीय क्षेत्र के प्रमुख एवं अन्य स्थलों पर घूम-घूम कर ऐसे लोगों बेघर, बेसहारा एवं गरीब वर्ग तथा असहाय वर्ग के लोगों को को ढूढा जाकर उन्हे ससम्मान नगर पालिका के वाहन  में बैठाकर नगर पालिका द्वारा संचालित सर्व सुविधायुक्त ’’रैन बसेरा’’ जहॉं सोने हेतु पलंग, रजाई, गद्दे, आग तापने हेतु ’’अलाव’’ तथा मनोरंजन हेतु एलईडी निस्तार इत्यादि की पर्याप्त व्यवस्थायें उपलब्ध कराई जाकर पहॅुचाया जा रहा है एवं कड़ी ठंड से बचाव हेतु नियमित रूप से रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, सेठानी घाट, विवेकानंद घाट, अमर चौक, नेहरू पार्क एव अन्य स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में लकड़ियॉं उपलब्ध कराई जाकर ’’अलाव’’ जलाए जा रहे है। 04 एवं 05  जनवरी को प्रातः से ही अत्यधिक कोहरा एवं ठंण्ड होने के कारण सभी प्रमुख स्थलों पर निरंतर ’’अलाव’’ व्यवस्था जारी रखी गई।
शासन निर्देशानुसार नगर को पॉलीथीन मुक्त किए जाने हेतु मॉं नर्मदा के सेठानी घाट सहित अन्य घाटों पर पॉलीथीन का उपयोग करने रोक के साथ-साथ बाजार क्षेत्र के दुकानदारों एवं व्यवसायियों द्वारा पॉलीथीन का उपयोग न हेतु अपील की जाकर पॉलीथीन जब्ती एवं जुर्माने की कार्यवाही निरंतर जारी है।
न.पा.अध्यक्ष श्रीमति नीतू यादव एवं मु.न.पा.अधिकारी नवनीत पाण्डेय द्वारा कोविड-19 के नए बेरियेण्ट कोविड-ओमिक्रोन एक्सबीबी के बचाव हेतु मॉस्क पहनने उचित दूरियॉं बनाये रखने, अपने-आपको सेनेटाईज किए जाने एवं सुरक्षित रहने हेतु वायरस के लक्षणों से बचाव की अपील करते हुए नगरीय क्षेत्र में निरंतर ’’रोको-टोको’’ अभियान चलाया जाकर नगर की जनता को जागरूक किया जा रहा है।
मु.न.पा.अधिकारी नवनीत पाण्डे द्वारा कोविड-19 के नए वेरिएण्ट से बचाव हेतु नगरीय क्षेत्र के सम्पूर्ण वार्डों में संक्रामक रोगों के बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग को स्पष्ट निर्देश प्रसारित किए गए जिसके अंतर्गत निरंतर रोड़, नाली, सड़क की उचित साफ-सफाई कीटनाशी पावडर छिडकाव के साथ-साथ प्रत्येक वार्ड में मच्छरों की रोकथाम हेतु लगातार फॉगिंग कराई जा रही है 
न.पा.अध्यक्ष श्रीमति नीतू यादव द्वारा प्रतिदिन वार्डों में स्वच्छता अभियान चलाया जाकर प्रतिदिन निर्धारित किए जा रहे वार्डों में जा-जाकर वार्डों की की उचित साफ-सफाई, कीटनाषी छिडकाव के साथ-साथ नगरीय प्रशासन से संबंधित कार्योंं का निराकरण तत्काल कराया जा रहा है, एवं शासन द्वारा जारी विभिन्न जनहितैषी योजनाओं का लाभ प्रत्येक शत् प्रतिशत् पात्र हितग्राहियो को प्रदान कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे ’’नर्मदापुरम्’’ नगर में निवासरत परिवारों को किसी प्रकार की असुविधा अथवा समस्या का सामना न करना पड़े इस हेतु नवागत मु.न.पा.अधिकारी नवनीत पाण्डे द्वारा निकाय के समस्त अधिकारी कर्मचारियों को स्पष्ट एवं कठोर निर्देश प्रदान किए गए हैं तथा नियमित रूप से निकाय से संबंधित प्रदत्त शिकायतों एवं समस्याओं का निराकरण कराया जा रहा है वहीं नर्मदापुरम् नगर का मुख्य एवं भव्य कार्यक्रम मॉं नर्मदा जन्मोत्सव तथा गौरव दिवस की आवश्यक तैयारियॉं कराई जा रही है। मॉं नर्मदा के सुप्रसिद्ध सेठानी घाट सहित नगरीय क्षेत्र के विभिन्न घाटों की रिपेयरिंग, साफ-सफाई, धुलाई, पुताई एवं रंगाई का कार्य चरम सीमा पर निरंतर  जारी है।

No comments:

Post a Comment

स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  स्वयंवरम गार्डन में रासलीला महोत्सव 13 दिसंबर से वृंदावन के रासाचार्य शर्मा करेंगे लीला का मंचन नर्मदापुरम। प्रति वर...

Post Top Ad

Responsive Ads Here