कोरोना से मौतों ने तोड़ा रिकॉर्ड, सिर्फ एक दिन में दर्ज हुए 6148 केस - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 9 June 2021

कोरोना से मौतों ने तोड़ा रिकॉर्ड, सिर्फ एक दिन में दर्ज हुए 6148 केस

 नई दिल्ली. कोरोना के नए केसों की रफ्तार भले ही बीते तीन दिनों से थमी हुई है, लेकिन मौतों के आंकड़े ने डरा दिया है। बीते 24 घंटे में कोरोना के चलते 6148 लोगों की मौत दर्ज की गई है। यह आंकड़ा एक रिकॉर्ड। भारत में कोरोना संक्रमण की शुरुआत से अब तक किसी भी दिन इतनी मौतों का आंकड़ा सामने नहीं आया था। हालांकि, इसमें 3900 पुरानी मौतें हैं। पिछले एक दिन में कोरोना के 94,052 नए केस मिले हैं। इसके अलावा 1,51,367 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। इस तरह से देखें तो नए केस के मुकाबले रिकवरी रेट डेढ़ गुना है।

 


कोरोना से एक दिन में मौतों का यह आंकड़ा इसलिए बढ़ा है क्योंकि बिहार ने अपना डेटा रिवाइज किया है। बिहार में कोरोना से मौतों के 3900 पुराने मामलों को भी बीते एक दिन में गई जानों में जोड़ दिया गया है। इसके चलते यह आंकड़ा काफी बड़ा दिख रहा है। यदि बिहार के 3,900 केसों को हटा दें तो पिछले एक दिन में 2248 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा देश में कुल एक्टिव केसों की संख्या में भी तेजी से कमी आ रही है। भारत में फिलहाल अब एक्टिव केसों की संख्या 12 लाख से भी कम होते हुए 11,67,952 ही रह गई है। 60 दिन बाद एक्टिव केसों की संख्या में इतनी कमी आई है। 

No comments:

Post a Comment

महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी  ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here