गहरी और खूबसूरत मेंहदी इस प्रकार रचेगी - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 30 July 2021

गहरी और खूबसूरत मेंहदी इस प्रकार रचेगी



मेंहदी लगाना न केवल सोलह श्रृंगार में से एक है बल्क‍ि इसे शुभ शगुन के तौर पर भी देखा जाता है। हमारे देश में कोई भी खास मौका हो, हाथों में मेंहदी रचाए बिना पूरा नहीं माना जाता।

पर मेंहदी तभी खूबसूरत लगती है, जब उसका रंग गहरा हो और यह सही से रचे। मेहंदी का एक खास गहरा लाल रंग होता है जो हाथों पर बेहद खूबसूरत लगता है।
कई बार ऐसा होता है कि मेंहदी लगी तो बहुत अच्छी होती है लेकिन सही से न रचने के कारण खूबसूरत डिजाइन भी खिलकर नहीं आ पाता। ऐसे में आप इन उपायों को अपनाकर गहरी और खूबसूरत मेंहदी रचा सकती हैं हालांकि पहले यह तय कर लें कि आपकी मेंहदी का घोल अच्छे से तैयार किया गया हो।
इन उपायों को अपनाने से गहरी रचेगी मेंहदी :
मेंहदी लगाने के बाद धैर्य रखना बहुत जरूरी है। कम से कम पांच से छह घंटे के लिए मेंहदी को हाथों पर रचे रहने दें। इससे मेंहदी का रंग गहरा चढ़ता है।
नींबू और चीनी के घोल के इस्तेमाल से भी मेंहदी का रंग गहरा चढ़ता है। दरअसल, इस घोल को लगाने से मेंहदी ज्यादा देर के लिए हाथों में चिपकी रहती है और इससे उसका रंग गहरा हो जाता है।
वहीं मेंहदी छुड़ाने के लिए पानी का इस्तेमाल न करें। हो सके तो 10 से 12 घंटों तक हाथों पर पानी के इस्तेमाल से बचें। साबुन के इस्तेमाल से दूर ही रहें तो बेहतर होगा। मेंहदी छुड़ाने के बाद सरसों के तेल को हाथों पर मल लें। इन उपायों को अपनाने से मेंहदी का रंग गहरा चढ़ता है
 

No comments:

Post a Comment

महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी में किया आयोजित

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    महाराणा प्रताप मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रोहना द्वारा   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 दिवसीय शिविर बाई खेड़ी  ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here