सुनसान जगह पर ले जाकर किया गलत काम - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 24 August 2021

सुनसान जगह पर ले जाकर किया गलत काम

 


कैथल के गुहला में एक गांव के 15 वर्षीय बच्चे से नशेडी युवक ने बंदूक की दम पर कुकर्म कर दिया। परिजनों के आने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। युवक रक्षा बंधक पर दुकान का काम पूरा करने के बाद घर लौट रहे थे। पुलिस ने पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

सलेमपुर निवासी व्यक्ति ने शिकायत में बताया कि रक्षा के दिन रविवार की रात करीब नौ बजे उसका लड़का व भतीजा दुकान बंद करके घर वापस आ रहे थे। तभी बांडू उर्फ गुरजंट नामक व्यक्ति जोकि नशे का सेवन किए हुए था, उसने अचानक अपने मोटरसाईकल की ब्रेक उसके लड़के व भतीजे के पास आकर लगा दी। इससे वे डर गए।

बांडू ने उसके लड़के व भतीजे को अपने मोटरसाईकल पर बैठने के लिए कहा उन्होंने इनकार कर दिया। इस पर वह गुस्से में आ गया और अपनी जेब से एक देशी कट्टा निकाल लिया और उनको मोटरसाईकल पर बैठने का ईशारा करने लगा।

बाइक पर बिठाकर ले गया HSVP सेक्टर में
इससे उसका लड़का व उसका भतीजा डर कर उसकी मोटरसाइकल पर बैठ गए। बांडू दोनों को मोटरसाइकल पर बिठाकर HSVP आर -4 में ले गया। उसने वहां पर उसके लड़के को कपड़े उतारने के लिए कहा, उन्होंने कपड़े उतारने से इनकार कर दिया। उसके लड़के व भतीजे ने अपने आपको को बांडू से छुड़वाने की कोशिश की।

जान से मारने की दी धमकी
इस पर बांडू को और गुस्सा आ गया और उसने अपनी जेब में रखा देशी कट्टा निकाल लिया और उसके बेटे के सिर पर लगा लिया। बांडू उसको धमकी देते हुए बोला कि अगर तुमने कपड़े ना उतारे तो वे दोनों को जान से मार देगा। उसका भतीजा किसी तरह अपनी जान बचाकर अपने पिता के पास पहुंचा और सारी बात बताई।

जबरदस्ती किया कुकर्म
उसके भतीजे के साथ वे तीनों स्कूटी पर बैठकर हुड्डा आर-4 के नजदीक पहुंचे तो वह अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया। उसके लड़के ने उनको उसके साथ हुए कुकर्म की पूरी घटना उनको बताई। बांडू ने उसके बेटे के साथ जबरदस्ती कुकर्म किया है। उनके देखते-देखते आरोपी मौके से फरार हो गया।

आरोपी की तलाश कर रही है पुलिस
एएसआई सुरेश ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर बांडू उर्फ गुरजंट के खिलाफ आईपीसी की धारा 365/377/506 व 25/54/59 ARMS ACT के तहत केस दर्ज किया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here