
दिल्ली से सटे गुरुग्राम में अवैध संबंध के चलते एक ससुर ने बहू समेत 4 लोगों की हत्या कर दी। मंगलवार सुबह रिटायर्ड फौजी ने अपनी बहू, किराएदार पति-पत्नी और उनके दो बच्चों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें उनके किराएदार कृष्ण तिवारी (45), अनामिका तिवारी (38), सुनीता यादव (32) पत्नी आनंद यादव और सुरभि (9) की मौत हो गई ह। वहीं किराएदार की 3 साल की बेटी विधि का इलाज जारी है।
बहू और किराएदार पर था अवैध संबंध का शक
हत्याकांड के बाद रिटायर्ड फौजी सीधे थाने पहुंचा और पुलिस को सारी कहानी बताई। आरोपी की बातें सुनकर पुलिस वालों के होश उड़ गए। आरोपी राव राय साहब ने बताया कि उन्हें अपनी बहू सुनीता पर किराएदार कृष्ण तिवारी से अवैघ संबंध का शक था। जिसके चलते उन्होंने प्लान बनाया और देर रात जब सब लोग सो रहे थे तब अपनी बहू समेत किराएदार के पूरे परिवार पर हमला कर दिया। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
No comments:
Post a Comment