शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में संचालित 05 ब्रांच में प्रवेश की CLC प्रथम चरण प्रक्रिया प्रारंभ - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 4 September 2024

शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में संचालित 05 ब्रांच में प्रवेश की CLC प्रथम चरण प्रक्रिया प्रारंभ

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में संचालित 05 ब्रांच में प्रवेश की CLC प्रथम चरण प्रक्रिया प्रारंभ


नर्मदा पुरम। शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय नर्मदापुरम में संचालित 05 ब्रांच में प्रवेश की CLC प्रथम चरण प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इस संस्‍था में संचालित सिविल इंजीनियरिंग 03 वर्षीय, मैकेनिकल इंजीनियरिंग 03 वर्षीय, इलेक्‍ट्रीकल इंजीनियरिंग 03 वर्षीय, कम्‍प्‍यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग 03 वर्षीय एवं मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट 03 वर्षीय डिप्‍लोमा पाठ्यक्रम है।                                                                   

  संस्‍था प्राचार्य डॉ.पी.सी.नरवरे ने बताया कि विद्यार्थी मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट डिप्‍लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु संस्‍था स्‍तरीय काउंसलिंग के माध्‍यम से रिक्‍त रह गई 52 सीटों में प्रवेश हेतु 02/09/2024 से 15/09/2024 तक महाविद्यालय में आकर अपनी प्रवेश प्रक्रिया सम्‍पन्‍न करा सकते हैं। इस हेतु समस्‍त मूल दस्‍तावेजों को साथ लेकर आना अनिवार्य है इसी के आधार पर ऑनलाइन पंजीयन एवं प्रवेश प्रक्रिया सम्‍पन्‍न होगी। 

मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट में प्रवेश हेतु कक्षा 12वीं उत्‍तीर्ण (किसी भी विषय से) होना आवश्‍यक है। चार नवीन तकनीकी  ब्रांच सिविल इंजीनियरिंग की 45, मैकेनिकल इंजीनियरिंग की 50, इलेक्‍ट्रीकल इंजीनियरिंग की 44 एवं कम्‍प्‍यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की 29 सीटें रिक्‍त है। संस्‍था स्‍तरीय काउंसलिंग के माध्‍यम से रिक्‍त रह गई 52 सीटों में प्रवेश हेतु 05/09/2024 से 15/09/2024 तक महाविद्यालय में आकर अपनी प्रवेश प्रक्रिया सम्‍पन्‍न करा सकते हैं। इस हेतु समस्‍त मूल दस्‍तावेजों को साथ लेकर आना अनिवार्य है। इसी के आधार पर ऑनलाइन पंजीयन एवं प्रवेश प्रक्रिया सम्‍पन्‍न होगी। तकनीकी ब्रांच में प्रवेश लेने हेतु कक्षा 10वीं उत्‍तीर्ण होना आवश्‍यक है। 

यदि किसी प्रकार की कोई असुविधा होती है तो छात्र-छात्राएं महाविद्यालय पहुंचकर प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं। प्रवेश संबंधित जानकारी प्राप्‍त करने हेतु निम्‍न अधिकारी आर.आर.चंद्राकर विभागाध्‍यक्ष 7999982337, देवेश तिवारी विभागाध्‍यक्ष 7999832684 एवं अजय चण्‍डाले व्‍याख्‍याता 8871138780 से संपर्क कर सकते हैं।


No comments:

Post a Comment

जिला प्रशासन की अवैध उत्खनन के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई रामगढ़ घाट पर अवैध रेत खनन करते पाए जाने पर तीन पोकलेन मशीनें, एक जेसीबी और एक मोटर बोट इंजन जब्त की गई

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ जिला प्रशासन की अवैध उत्खनन के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई रामगढ़ घाट पर अवैध रेत खनन करते पाए जाने पर तीन पोकलेन मशीनें,...

Post Top Ad

Responsive Ads Here