मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
बिना स्टापेज खड़े होने वाली बसों पर आरटीओ की सख्ती, 3 बसों पर हुई कार्यवाही।
नर्मदा पुरम। मंगलवार को संभाग आयुक्त एवं कलेक्टर के निर्देशानुसार आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान के नेतृत्व में आरटीओ जांच दल द्वारा नर्मदापुरम शहर में चलने वाली बसों पर बिना निर्धारित स्थान पर खड़े होकर सवारी भरने अथवा उतारने वाली बसों पर दंडात्मक कार्यवाही की गई।
जिसमे 3 बसों को बिना स्टापेज रुकना भारी पड़ा, जिसमे जय माता दी बस क्रमांक MP 05 P 0425 का कांच टूटा हुआ पाए तथा बस में अन्य कमी पाए जाने पर 5000 हजार रुपए की चालानी की गई, शिवहरे बस क्रमांक MP 05 P 0433 को नोटिस देकर परमिट निरस्तीकरण/ निलंबन की कार्यवाही की जा रही है तथा शिव शक्ति बस क्रमांक MP 05 P 0280 को जप्त कर आरटीओ कार्यालय में खड़ा करवाया गया।
आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान ने बताया कि नर्मदापुरम शहर तथा जिले की सभी तहसीलों में आरटीओ जांच दल के द्वारा जाकर जगह जगह खड़े होकर सवारी भरने तथा उतारने वाली बसों पर सख्ती से कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी, जिससे बेवजह सड़को पर बसों के खड़े होने से लगने वाले जाम से कमी पाई जा सकें।
No comments:
Post a Comment