मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान निरंतर चलाया जा रहा, स्कूलो में दिया जा रहा प्रशिक्षण
नर्मदापुरम। पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह के मार्गदर्शन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा के नेतृत्व मे चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत यातायात, साइबर और नशे के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
जिस के अंतर्गत यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न स्कूलो में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उक्त जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज उप पुलिस अधीक्षक यातायात संतोष मिश्रा द्वारा होम साइंस कॉलेज की छात्राओं को यातायात नियमों, हेलमेट और सीट बेल्ट की आवश्यकता के संबंध में जागरूक किया गया और स्वयं पालन करने तथा उनके परिजनों को हेलमेट, सीटबेल्ट के लिए अनुरोध करने की शपथ दिलाई गई।
उक्त कार्यक्रम में आरटीओ श्रीमती निशा चौहान ने भी लाइसेंस की आवश्यकता और नियमों के संबंध में जानकारी दी।दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये आज 50 ट्रैक्टर ट्रालियों में आगे और पीछे रेडियम पट्टी लगाई गई है।
आज भी यातायात पुलिस द्वारा बिना हेलमेट वाले और अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। यातायात के अधिकारियों द्वारा शहर के अलग अलग स्थानों पर कार्यवाही की गई ।
चालानी कार्यवाही के दौरान कुल वाहनों में कमियां पाए जाने पर 15 वाहनों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई और इनसे कुल रुपए 6700 जुर्माना वसूल किया गया ।
यातायात पुलिस द्वारा आज पुनः ऑटो चालकों को स्कूली बच्चों के परिवहन के संबंध में आवश्यक नियमों का पालन करने और ओवरलोडिंग नहीं करने के संबंध में जागरूक किया गया ।
बताया गया कि निर्देशों का पालन नहीं करने पर अब यातायात पुलिस इस संबंध में वैधानिक कार्यवाही कर जुर्माना लगाएगी
यातायात पुलिस नर्मदापुरम की ऑटो चालकों से अपील है कि यातायात नियमों का पालन करें, बच्चों को आगे न बैठायें, बच्चों का कोई भी अंग वाहन के बाहर न हो, ओवर लोडिंग न हो तथा चालक का लाइसेंस और ऑटो के आवश्यक कागज साथ ले कर चलें !
No comments:
Post a Comment