सुखे कंठ की प्यास को बुझाने से बड़ा कोई पुण्य नहीं - तहसीलदार श्री धुर्वे - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 23 April 2025

सुखे कंठ की प्यास को बुझाने से बड़ा कोई पुण्य नहीं - तहसीलदार श्री धुर्वे


मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


 सुखे कंठ की प्यास को बुझाने से बड़ा कोई पुण्य नहीं -  तहसीलदार श्री धुर्वे 


 नर्मदा पुरम।  गुरुवार को स्थानीय कोठी बाजार स्थित नर्मदा अंचल पत्रकार भवन के सामने सुबह 11:30  सार्वजनिक प्याऊ का उद्घाटन नर्मदापुरम तहसीलदार देव शंकर धुर्वे ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर श्री तहसीलदार ने कहा कि प्रचंड गर्मी में जनमानस के सूखे कंठ की प्यास को बुझने से बड़ा कोई धर्म और पुण्य नहीं, इस भीषण गर्मी के मौसम में प्याऊ का उद्घाटन एक नेक कार्य है जो लोगों को देसी मटके का शुद्ध और साफ पानी उपलब्ध कराता है, और उन्हें गर्मी से राहत देता है यह परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है और इसे बढ़ावा देना चाहिए गर्मी के मौसम में प्याऊ लगाने को पुण्य का कार्य माना जाता है सार्वजनिक प्याऊ को लगाने का कार्य वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रफुल्ल तिवारी, पत्रकार विजय कुंभारे के सहयोग से किया गया इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार प्रफुल्ल तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार रामभरोस मीणा, हेमंत राजपूत, श्याम राय, प्रदीप गुप्ता,गोलू अवस्थी, गोविंद चौधरी सहित पत्रकार गण के अलावा सामाजिक और गण नागरिक विशेष रूप से मौजूद थे

 सुखे कंठ की प्यास को बुझाने से बड़ा कोई पुण्य नहीं -  तहसीलदार श्री धुर्वे 

No comments:

Post a Comment

कलेक्टर कार्यालय परिसर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    कलेक्टर कार्यालय परिसर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी नर्मदापुरम। कार्यालय कलेक्टर अं...

Post Top Ad

Responsive Ads Here