10 मई को संपूर्ण जिले में आयोजित हुई वर्ष की दूसरी नेशनल लोक अदालत 24 खण्डपीठों ने निपटाये 920 मामलें 1608 हुये लाभान्वित - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 10 May 2025

10 मई को संपूर्ण जिले में आयोजित हुई वर्ष की दूसरी नेशनल लोक अदालत 24 खण्डपीठों ने निपटाये 920 मामलें 1608 हुये लाभान्वित


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


10 मई को संपूर्ण जिले में आयोजित हुई वर्ष की दूसरी नेशनल लोक अदालत 24 खण्डपीठों ने निपटाये 920 मामलें 1608 हुये लाभान्वित


नर्मदापुरम। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष / प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश के मार्गदर्शन में 10 मई 2025 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय नर्मदापुरम सहित तहसील न्यायालयों इटारसी, पिपरिया, सोहागपुर, सिवनीमालवा में किया गया। नेशनल लोक अदालत का उद्घाटन एवं शुभारंभ अध्यक्ष / प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विजय कुमार पाठक ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में प्रस्तुत होने वाले प्रकरणों के निराकरण हेतु जिला एवं तहसील न्यायालयों में कुल 24 न्यायिक खण्डपीठों का गठन किया गया था, जिनके द्वारा न्यायालयों में लंबित कुल 468 प्रकरणों का निपटारा किया गया, साथ ही विभिन्न विभागों से संबंधित 452 प्रीलिटिगेशन प्रकरण निपटाये गये। इसी के साथ न्यायालयों में लंबित प्रकरणों में लगभग 14,37,50,000 रुपए के अवार्ड पारित किये गये, तथा विभागीय प्रकरणों में लगभग 5,86,00,000 रूपये की वसूली हुई। इस नेशनल लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा, चैक बाउंस, शमनीय अपराध, वैवाहिक मामलें, विद्युत चोरी से संबंधित मामलों के साथ-साथ सिविल तथा राजस्व मामलें निपटारे के लिए रखे गये थे।

लोक अदालत के दौरान मोटर दुर्घटना दावा- 09 प्रकरण निराकृत हुए जिसमे 47,30,000 रूपये के अवार्ड पारित हुआ। इसी प्रकार चैक बाउंस के मामलें 129 प्रकरण निराकृत हुए 5,83,98,401  रूपये के अवार्ड पारित हुआ, आपराधिक शमनीय प्रकरण 146 प्रकरण निराकृत जिसमे कोई भी अवार्ड पारित नहीं हुआ, वैवाहिक मामले 56 मामलें निराकृत हुए, विद्युत चोरी के मामले 35 लंबित प्रकरण में 8,69,789 रूपये की वसूली लंबित मामलों में तथा निराकृत 288 प्रीलिटिगेशन निराकृत में 27,65,022  रूपये की वसूली प्रीलिटिगेशन मामलों में, संपत्तिकर के 92 मामलें निराकृत 9,15,023 रूपये की वसूली प्रीलिटिगेशन मामलों में, जलकर के 50 मामलें निराकृत 1,81,431 रूपये की वसूली प्रीलिटिगेशन मामलों में,  बैंक रिकवरी 22 मामलें निराकृत 2006328 रूपये की वसूली प्रीलिटिगेशन मामलों में प्राप्त हुए।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम के जिला विधिक सहायता अधिकारी अभय सिंह ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में उपस्थित होकर प्रकरणों के निराकरण पक्षकारों में व्याप्त मतभेद हमेशा के लिए खत्म हो गया है। लोक अदालत में पक्षकारों के धन एवं समय दोनों की बचत होती है तथा उसे लंबी न्यायिक प्रक्रिया से भी छुटकारा मिल जाता है।


No comments:

Post a Comment

10 मई को संपूर्ण जिले में आयोजित हुई वर्ष की दूसरी नेशनल लोक अदालत 24 खण्डपीठों ने निपटाये 920 मामलें 1608 हुये लाभान्वित

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 10 मई को संपूर्ण जिले में आयोजित हुई वर्ष की दूसरी नेशनल लोक अदालत 24 खण्डपीठों ने निपटाये 920 मामलें 1608 हुये लाभा...

Post Top Ad

Responsive Ads Here