नगवाड़ा में नंदलाला का जन्मोत्सव, झूमे भक्त
माखननगर । नंगवाड़ा में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की कथा का भव्य आयोजन हुआ। कथा वाचक मानससुमन सद्भव तिवारी ने बड़े ही मनोहारी ढंग से कृष्ण जन्म लीला का वर्णन किया, जिसे सुनकर उपस्थित भक्तगण आनंद से झूम उठे। दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चली कथा में पूरा पंडाल 'नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की' के जयकारों से गूंज उठा।
श्री तिवारी ने कृष्ण के बाल स्वरूप, उनकी अद्भुत लीलाओं और कंस के अत्याचारों का मार्मिक चित्रण किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार धर्म की स्थापना और दुष्टों के संहार के लिए भगवान विष्णु ने पृथ्वी पर श्रीकृष्ण के रूप में अवतार लिया। कथा के दौरान कृष्ण जन्म के भजन और कीर्तन सुनकर भक्त भावविभोर हो गए और कई लोग नृत्य करने लगे।
इस अवसर पर विशेष झांकी सजाई गई थी, जिसमें भगवान कृष्ण के जन्म की सुंदर प्रस्तुति दी गई थी। आयोजन समिति द्वारा सभी श्रद्धालुओं को बधाई दी गई और प्रसाद वितरण किया गया। यह सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा 10 मई 2025 तक चलेगी, जिसमें आगे भी अनेक भक्तिमय प्रसंगों का श्रवण कराया जाएगा। सभी भक्तों से अनुरोध है कि वे कथा में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित करें।
No comments:
Post a Comment