मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
पूर्व सैनिकों एवं आश्रितों का मासिक सैनिक सम्मेलन 30 जुलाई को
नर्मदापुरम// जिले के पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिए मासिक सैनिक सम्मेलन का आयोजन 30 जुलाई 2025 को प्रातः 11 बजे किया जा रहा है। यह सम्मेलन सैनिक विश्राम गृह भवन, होमगार्ड कार्यालय के पीछे, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय नर्मदापुरम में आयोजित होगा।
इस संबंध में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर अनुराग सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि मासिक सम्मेलन में पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों की समस्याओं को सुनकर उनका यथासंभव समाधान किया जाएगा। सम्मेलन में पेंशन, स्वास्थ्य, आवास, शासकीय योजनाओं एवं अन्य कल्याणकारी विषयों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने जिले के सभी पूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं आश्रितजनों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित तिथि एवं समय पर सम्मेलन स्थल पर उपस्थित होकर अपनी समस्याओं एवं सुझावों से अवगत कराएं।
No comments:
Post a Comment