बुजुर्गों की सेहत पर केंद्रित आयुष्मान आरोग्य शिविर का सफल आयोजन 723 लाभार्थियों ने लिया लाभ - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 17 July 2025

बुजुर्गों की सेहत पर केंद्रित आयुष्मान आरोग्य शिविर का सफल आयोजन 723 लाभार्थियों ने लिया लाभ



मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


बुजुर्गों की सेहत पर केंद्रित आयुष्मान आरोग्य शिविर का सफल आयोजन


723 लाभार्थियों ने लिया लाभ


नर्मदापुरम// राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत गत दिवस जिले में "बुजुर्ग और उपशामक स्वास्थ्य देखभाल" विषय पर आधारित आयुष्मान आरोग्य शिविरों का आयोजन किया गया। यह आयोजन संचालनालय आयुष भोपाल, कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार एवं प्रभारी जिला आयुष अधिकारी डॉ. एस.आर. करोंजिया के मार्गदर्शन में किया गया। शिविरों का आयोजन जिले के 12 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में किया गया, जिसमें 723 लाभार्थियों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर के दौरान रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक औषधियों का वितरण किया गया।


शिविर की प्रमुख गतिविधियाँ


शिविर के दौरान मधुमेह, उच्च रक्तचाप एवं हीमोग्लोबिन की निःशुल्क स्क्रीनिंग की गई। इसी प्रकार आमवात, संधिवात (गठिया), प्रोस्टेट, मुख रोग, नेत्र विकार, त्वचा रोग एवं मानसिक विकारों के लिए औषधियाँ प्रदान की गईं। साथ ही रोगियों को योगाभ्यास की जानकारी भी दी गई। औषधीय पौधों जैसे हल्दी, नीम, करी पत्ता, जामुन, सहजन, घृतकुमारी की उपयोगिता बताते हुए नागरिकों को इन्हें अपने घरों में लगाने हेतु प्रेरित किया गया। वर्षा ऋतु जन्य व्याधियों से बचाव एवं उचित आहार-विहार की जानकारी दी गई। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु हल्दी, दालचीनी, अदरक, अजवाइन, सौंफ जैसे घरेलू मसालों के गुण बताए गए। नागरिकों को दिनचर्या, ऋतुचर्या, योग एवं मौसमी बीमारियों से बचाव के विषय में मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया।



No comments:

Post a Comment

जन शिक्षण संस्थान में हुआ सेल्फी कार्यक्रम*

  *जन शिक्षण संस्थान में हुआ सेल्फी कार्यक्रम* नर्मदापुरम । जन शिक्षण संस्थान होशंगाबाद में  युवा कौशल दिवस के 7 दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत...

Post Top Ad

Responsive Ads Here