अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति ने बारिश में चलाया स्वच्छता अभियान, किया पौधारोपण चित्रगुप्त घाट पर की सफाई, कहा नर्मदा को प्रदूषण से बचाना है - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 13 July 2025

अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति ने बारिश में चलाया स्वच्छता अभियान, किया पौधारोपण चित्रगुप्त घाट पर की सफाई, कहा नर्मदा को प्रदूषण से बचाना है


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति ने बारिश में चलाया स्वच्छता अभियान, किया पौधारोपण 

चित्रगुप्त घाट पर की सफाई, कहा नर्मदा को प्रदूषण से बचाना है 


नर्मदा पुरम।शहर में रविवार को स्थानीय चित्रगुप्त  घाट पर अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति द्वारा स्वच्छता अभियान भारी बारिश में भी चलाया गया। घाट के किनारे कचरा गंदगी को साफ किया।  कचरे को एक डस्टबिन में डाला गया। इस अवसर पर इस अभियान में शामिल हुए सेवा निवृत सेंट्रल बैंक के अधिकारी विजय वर्मा ने कहा कि कायस्थ समाज द्वारा रविवार को साफ सफाई घाटों पर की जाती है । मां नर्मदा के किनारे कचरे को साफ किया जाता है । नर्मदा किनारे साफ सफाई करना समाज का एक अनुकरणीय कार्य है । नर्मदा नदी को प्रदूषण से बचाना नदी के आसपास घाट को साफ रखना और लोगों को स्वच्छता के महत्व को समझना समाज की अच्छी पहल है। विजय वर्मा ने कहा कि नर्मदा नदी को स्वच्छ रखने के लिए और लोगों को जागरूक करना चाहिए। नदी में प्रदूषण फैलाने से रोकना है और स्वच्छता अभियान चलाना जरूरी है। नियमित हर रविवार को सफाई अभियान चलाया जा रहा है । लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। कचरा संग्रह और दान की उचित व्यवस्था करना और लोगों को कचरा सही जगह पर फेंकने के लिए प्रोत्साहित करना जैसे कार्य किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नर्मदा के किनारे स्वच्छता का काम करना एक अनुकरणीय पहल है।  नर्मदा को स्वच्छ करना एक सामूहिक प्रयास है इसमें सभी को मिलकर काम करना होगा ।  पर्यावरणीय संतुलन सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है । नर्मदा का आर्थिक सामाजिक कोर्ट आध्यात्मिक महत्व भी अतुलनीय है और हमारी संस्कृति का एक अभिन्न अंग भी मां नर्मदा हम सबकी जीवन दायिनी है हम सब का कर्तव्य है मां नर्मदा के इस स्वच्छता अभियान में आगे बढ़कर सब सहयोग करें । मां को सुंदर और स्वच्छ बनाएं। 


टेलीफोन एक्सचेंज के पास पार्क में लगाए आंवला जामुन के पौधे 

अखिल भारतीय कायस्थ समाज द्वारा स्थानीय टेलीफोन एक्सचेंज बने पार्क में वृक्षारोपण भी किया गया । इस दौरान सिंदूर, आंवला , जामुन, नीम के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर प्रखर समाजसेवी विजय वर्मा ने कहा कि अखिल भारतीय के समाज का यह वृक्षारोपण एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया जा रहा है। श्री वर्मा ने कहा कि वृक्षारोपण और पेड़ लगाने का बहुत महत्व है। यह केवल पर्यावरण के लिए बल्कि मानव जीवन के लिए भी आवश्यक है । पेड़ लगाने का सबसे अच्छा समय अभी है।  सचमुच में पेड़ हमारे जीवन रेखा है और उसके बिना हमारी दुनिया अधूरी है । उन्होंने कहा कि पेड़ का महत्व है। पर्यावरण मानव जीवन के लिए पेड़ आवश्यक है। वृक्ष ऑक्सीजन की आपूर्ति करके वायु की गुणवत्ता को बढ़ाकर जलवायु सुधार जल संरक्षण और जैव विविधता को प्रोत्साहित करके पेड़ अपने पर्यावरण में योगदान देते हैं और हवा से सुरक्षा प्रदान करके पेड़ अक्सर गर्मी बनाए रखते हैं इसलिए वृक्षारोपण और वृक्ष अधिक से अधिक लगाना चाहिए। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा, ओपी मालवीय, लालता प्रसाद,  ज्योति वर्मा समाजसेवी सुमन वर्मा, प्रीती खरे, सारिका सक्सेना , शीतल सक्सेना,  रश्मि सक्सैना, लालता प्रसाद, नेमीचंद कहार सहित अनेक लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

जिले के समस्‍त विकासखण्‍डों में आयोजित किए जाएंगे रोजगार कैंप

 जिले के समस्‍त विकासखण्‍डों में आयोजित किए जाएंगे रोजगार कैंप नर्मदापुरम// नर्मदापुरम जिले में कमॅाडेंट कार्यालय पुड़े द्वारा शिक्षित बेरोज...

Post Top Ad

Responsive Ads Here