क्रिसमस डे पर चर्च में हो रही, विशेष प्रार्थनाएं सभाएं, अनुयाइयों का उमड़ा जनसैलाब
अल सुबह से देर शाम तक होगी शहर के विभिन्न गिरजाघरों में दुआ प्रार्थनाएं
नर्मदा पुरम। ईसाई समाज द्वारा आज प्रभु यीशु मसीह का जन्म दिवस क्रिसमस डे के रूप में दुआ प्रार्थना कर मनाया जा रहा है। इस दौरान शहर के सभी चर्च में विशेष दुआ प्रार्थना सुबह से लेकर शाम तक कि जाएगी। इस अवसर पर ईसाई समाज के लोग हजारों की संख्या में प्रभु यीशु मसीह की आराधना करने के लिए चर्च में आ रहे हैं। क्रिसमस डे के उपलक्ष्य में बीते दिनों शहर में कई स्थानों पर कैरोल सिंगिंग पार्टी निकाली गई।
शहर की विभिन्न चर्च में सुबह से दुआ प्रार्थनाएं चल रही है। सेंट जार्ज चर्च के पास्टर सागर विशप ने जानकारी देते हुए बताया कि आज के दिन हम सभी का उद्धार करने के लिए प्रभु यीशु मसीह ने मुक्ति दाता के रूप में जन्म लिया और हमें हमारे पापों से मुक्ति दिलाई।
प्रभु के वचन में लिखा है कि कोई भी व्यक्ति उसके बताए हुए वचन पर राई के दाने के बराबर भी विश्वास करता है तो प्रभु यीशु मसीह उसके जीवन में कठिन से कठिन काम को आसान बना देता है। इस अवसर पर पास्टर ने बाईवल के संदेश का वाचन किया और उपस्थित सभी लोगों के लिए दुआ प्रार्थनाएं की। इस अवसर पर चर्च में प्रभु यीशु मसीह के जन्म की प्रदर्शनी एवं क्रिसमस ट्री आदि बनाए गए हैं और चर्च को भी बड़े ही सुन्दर और मनमोहक ढंग से आकर्षक विद्युत साथ सज्जा से सजाया गया है।


No comments:
Post a Comment